इन 2 कंपनियों ने बदल दिया लोगों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टेस्ट, दिसंबर में नंबर-3 पर पहुंची ओला
- 2024 में पूरे साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को डोमिनेट करने वाली ओला इलेक्ट्रिक को दिसंबर में बड़ी डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। दरअसल, पिछले महीने इस सेगमेंट को बजाज ऑटो ने टॉप कर लिया।
2024 में पूरे साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को डोमिनेट करने वाली ओला इलेक्ट्रिक को दिसंबर में बड़ी डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। दरअसल, पिछले महीने इस सेगमेंट को बजाज ऑटो ने टॉप कर लिया। बजाज पिछले कुछ महीने से दूसरी पोजीशन पर थी और ओला इलेक्ट्रिक के काफी करीब पहुंच चुकी थी। हालांकि, दिसंबर में उसने ओला का पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, टीवीएस मोटर भी ओला इलेक्ट्रिक से ऊपर पहुंच गई। इस तरह दिसंबर में ओला नंबर-3 पोजीशन पर पहुंच गई। ओला का मार्केट शेयर सिर्फ 20% रहा।
वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, बजाज ऑटो की 18,276 यूनिट, TVS मोटर की 17,212 यूनिट और ओला इलेक्ट्रिक की 13,769 यूनिट बिकीं। चलिए सबसे पहले सभी कंपनियों की सेल्स पर एक नजर डालते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBattRE Electric Mobility ONE
₹ 74,000
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Simple Energy Dot One
₹ 1.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Simple Energy One
₹ 1.45 - 1.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
GT Force One Plus Pro
₹ 76,555
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर OEM दिसंबर 2024 | ||
नं | कंपनी | दिसंबर सेल्स |
1 | बजाज ऑटो | 18,276 |
2 | TVS मोटर | 17,212 |
3 | ओला इलेक्ट्रिक | 13,769 |
4 | एथर एनर्जी | 10,421 |
5 | ग्रीव्स इलेक्ट्रिक | 2,795 |
6 | बगॉस ऑटो | 1,100 |
7 | पुर एनर्जी | 1,087 |
8 | बाउंस इलेक्ट्रिक | 1,007 |
9 | रिवोल्ट मोटर्स | 994 |
10 | वार्डविजार्ड | 784 |
डेटा सोर्स: वहान (1 जनवरी, 2025) |
दिसंबर में बजाज ऑटो ने 18,276 यूनिट, TVS मोटर ने 17,212 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 13,769 यूनिट, एथर एनर्जी ने 10,421 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 2,795 यूनिट, बगॉस ऑटो ने 1,100 यूनिट, पुर एनर्जी ने 1,087 यूनिट, बाउंस इलेक्ट्रिक ने 1,007 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स ने 994 यूनिट और वार्डविजार्ड ने 784 यूनिट बेचीं। वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, बजाज ऑटो का सेगमेंट में दिसंबर 2024 में मार्केट शेयर 3% बढ़कर 25% हो गया है, जो नवंबर में 22% था।
दूसरी तरफ, ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर दिसंबर में मासिक आधार पर 5% घटकर 19% हो गया है, जो नवंबर में 25% था। टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में बजाज के साथ एथर एनर्जी का मार्केट शेयर भी बढ़ा है। दिसंबर में एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 3% बढ़कर 14% हो गया है, जबकि ये नवंबर में 11% था। टीवीएस ऑटो के मार्केट शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 23% पर बरकरार रहा है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर दिसंबर में 5% गिरकर 1% हो गया है, जो कि नवंबर 6% था।
ओला ने 4000 स्टोर किए
ओला इलेक्ट्रिक ने 25 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़ाकर 4,000 कर दी है। कंपनी की योजना अप्रैल 2025 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अपनी बैटरी इस्तेमाल करने की है। वहीं, बजाज ऑटो के नए प्लेटफॉर्म में न केवल लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं, बल्कि कंपनी ने दावा किया है कि इससे 45% की बचत होगी, जिससे मार्जिन में वृद्धि होगी। टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के लिए टचपॉइंट भी लगातार बढ़ा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।