Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj auto becomes number one company in electric two wheeler segment

इन 2 कंपनियों ने बदल दिया लोगों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टेस्ट, दिसंबर में नंबर-3 पर पहुंची ओला

  • 2024 में पूरे साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को डोमिनेट करने वाली ओला इलेक्ट्रिक को दिसंबर में बड़ी डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। दरअसल, पिछले महीने इस सेगमेंट को बजाज ऑटो ने टॉप कर लिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on

2024 में पूरे साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को डोमिनेट करने वाली ओला इलेक्ट्रिक को दिसंबर में बड़ी डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। दरअसल, पिछले महीने इस सेगमेंट को बजाज ऑटो ने टॉप कर लिया। बजाज पिछले कुछ महीने से दूसरी पोजीशन पर थी और ओला इलेक्ट्रिक के काफी करीब पहुंच चुकी थी। हालांकि, दिसंबर में उसने ओला का पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, टीवीएस मोटर भी ओला इलेक्ट्रिक से ऊपर पहुंच गई। इस तरह दिसंबर में ओला नंबर-3 पोजीशन पर पहुंच गई। ओला का मार्केट शेयर सिर्फ 20% रहा।

वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, बजाज ऑटो की 18,276 यूनिट, TVS मोटर की 17,212 यूनिट और ओला इलेक्ट्रिक की 13,769 यूनिट बिकीं। चलिए सबसे पहले सभी कंपनियों की सेल्स पर एक नजर डालते हैं।

टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर OEM दिसंबर 2024
नंकंपनीदिसंबर सेल्स
1बजाज ऑटो18,276
2TVS मोटर17,212
3ओला इलेक्ट्रिक13,769
4एथर एनर्जी10,421
5ग्रीव्स इलेक्ट्रिक2,795
6बगॉस ऑटो1,100
7पुर एनर्जी1,087
8बाउंस इलेक्ट्रिक1,007
9रिवोल्ट मोटर्स994
10वार्डविजार्ड784
डेटा सोर्स: वहान (1 जनवरी, 2025)

दिसंबर में बजाज ऑटो ने 18,276 यूनिट, TVS मोटर ने 17,212 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 13,769 यूनिट, एथर एनर्जी ने 10,421 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 2,795 यूनिट, बगॉस ऑटो ने 1,100 यूनिट, पुर एनर्जी ने 1,087 यूनिट, बाउंस इलेक्ट्रिक ने 1,007 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स ने 994 यूनिट और वार्डविजार्ड ने 784 यूनिट बेचीं। वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, बजाज ऑटो का सेगमेंट में दिसंबर 2024 में मार्केट शेयर 3% बढ़कर 25% हो गया है, जो नवंबर में 22% था।

ये भी पढ़ें:13 महीने तक वेटिंग, 2 बार बुकिंग बंद; इसके बाद भी इस कंपनी को मिली 40% की ग्रोथ

दूसरी तरफ, ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर दिसंबर में मासिक आधार पर 5% घटकर 19% हो गया है, जो नवंबर में 25% था। टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में बजाज के साथ एथर एनर्जी का मार्केट शेयर भी बढ़ा है। दिसंबर में एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 3% बढ़कर 14% हो गया है, जबकि ये नवंबर में 11% था। टीवीएस ऑटो के मार्केट शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 23% पर बरकरार रहा है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर दिसंबर में 5% गिरकर 1% हो गया है, जो कि नवंबर 6% था।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी कारों के पीछे नहा-धोकर पड़े ग्राहक, 3 साल से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही

ओला ने 4000 स्टोर किए
ओला इलेक्ट्रिक ने 25 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़ाकर 4,000 कर दी है। कंपनी की योजना अप्रैल 2025 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अपनी बैटरी इस्तेमाल करने की है। वहीं, बजाज ऑटो के नए प्लेटफॉर्म में न केवल लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं, बल्कि कंपनी ने दावा किया है कि इससे 45% की बचत होगी, जिससे मार्जिन में वृद्धि होगी। टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के लिए टचपॉइंट भी लगातार बढ़ा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें