किआ लॉन्च करने जा रही सोनेट और सेल्टोस से भी धांसू SUV, सामने आया नया टीजर; 19 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग
कार निर्माता कंपनी किआ सोनेट और सेल्टोस से भी धांसू SUV लॉन्च करने जा रही है। जी हां, हम किआ सिरोस की बात कर रहे हैं, जो 19 दिसंबर 2024 को लॉन्च होगी। कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
एक सप्ताह के अंदर किआ इंडिया भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी लेकर आएगी। 19 दिसंबर 2024 को किआ सिरोस अपने बाजार में शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बिल्कुल नई एसयूवी सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन की जाएगी। यह उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन होगी, जो बेहतर इंटीरियर स्पेस और फीचर-पैक कैबिन चाहते हैं। आधिकारिक रिलीज से पहले ऑटोमेकर ने अपकमिंग किआ सिरोस के कुछ और डिजाइन एलीमेंट को प्रदर्शित करते हुए एक और टीजर जारी किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
मिलेगा किआ का खास लोगो
फ्रंट प्रोफाइल में वर्टिकल स्टैक्ड क्यूबिकल-शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स डीआरएल के साथ और ब्लैक-आउट किया हुआ किआ लोगो दिखाई देता है। साइड प्रोफाइल में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, लॉन्ग रूफ रेल और ब्लैक-आउट सी-पिलर के साथ एक खास स्टाइलिंग होगी, जो रियर डोर को क्वॉर्टर पैनल के साथ जुड़ा हुआ लुक देगी।
किआ सिरोस में होंगे ये गजब फीचर्स
फीचर-वाइज नई किआ सिरोस की बात करें तो इसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑफ-सेंटर लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ा सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स से लैस होगी।
कितनी होगी कीमत?
अपने लॉन्च के बाद किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। इस प्राइस रेंज में नई एसयूवी सिरोस के पास कई रायवल होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।