लॉन्च से पहले आया किआ साइरोस का टीजर वीडियो, कई धांसू फीचर्स से उठ गया पर्दा; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए किआ इंडिया अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी किआ साइरोस होगी।
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए किआ इंडिया अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी किआ साइरोस (Kia Syros) होगी जो आगामी 19, दिसंबर को लॉन्च होगी। अब लॉन्च से पहले कंपनी ने एक और टीजर वीडियो जारी किया है जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
नए टीजर वीडियो में ट्रिपल-बीम वर्टिकल एलईडी हेडलैंप के अलावा एल-साइज के एलईडी डीआरएल दिखाए गए हैं। वहीं, एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ की भी संभावना है। जबकि एसयूवी के केबिन में पुश-बटन इंजन, पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर, स्टोरेज स्पेस, चार्जिंग पैड और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी।
कार में होगी 6-एयरबैग की सेफ्टी
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेयर्ड डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगा। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में ADAS के साल 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और 6-एयरबैग भी दिया जाएगा।
कुछ ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल के अलावा डुअल-क्लच ऑटो सहित कई दूसरे ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।