Hindi Newsऑटो न्यूज़Upcoming Creta EV To Be Game Changer In The Mass Market

हुंडई CEO को भरोसा... इलेक्ट्रिक मार्केट में गेम चेंजर साबित होगी क्रेटा EV, ऑटो एक्सपो में करेगी डेब्यू!

  • हुंडई के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का नया मॉडल क्रेटा इलेक्ट्रिक होगी। कंपनी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है। ये टेस्टिंग अब फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का नया मॉडल क्रेटा इलेक्ट्रिक होगी। कंपनी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है। ये टेस्टिंग अब फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है। क्रेटा EV को लेकर हुंडई मोटर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अनसू किम ने कहा है कि अभी बाजार काफी सुस्त है, इसके बाद भी हमने H1 FY 2024-25 में अपनी ग्रोथ को बनाए रखा है। ये काफी हद तक हमारे एक्टिव और कॉस्ट कंट्रोल को दिखाता है। इसके अलावा, हम आने वाले महीनों में क्रेटा EV लॉन्च करेंगे। हमें उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक गेम चेंजर साबित होगी।

कंपनी की तरफ से इससे पहले इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की बात कही जा चुकी है। क्रेटा EV की लॉन्चिंग को लेकर हुंडई मोटर इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने कहा था कि 2024 के आखिर तक इस कार का प्रोडक्शन चेन्नई के प्लांट शुरू किया जाएगा। इसे जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इसका मतलब ये होता है कि इसे ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला, टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV, महिंद्रा XUV400 और अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा के साथ मिड-साइज सेगमेंट की इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट की पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तो सड़क पर स्पीड पसंद करते हैं तिलक वर्मा

सिंगल चार्ज पर 450Km तक दौड़ेगी
माना जा रहा है कि कंपनी क्रेटा EV की इलेक्ट्रिक मोटर को ग्लोबल मार्केट में मौजूद नई जनरेशन की कोना EV के एंट्री-लेवल वर्जन के साथ शेयर कर सकती है। यह एक फ्रंट-माउंटेड मोटर होगी, जो लगभग 138hp की पावर और 255Nm टॉर्क पैदा करती है, जिसे 45kWh बैटरी पैक से जोड़ा जाएगा। ये सिंगल चार्ज पर 450Km की रेंज देगी। बाद में कंपनी इसमें बड़ा बैटरी पैक भी जोड़ सकती है, जिससे इसकी रेंज 550Km से 600Km के करीब हो जाएगी। इसमें कोना EV जैसा फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:टाटा की सबसे सस्ती कार की वेटिंग हुई HIGH, बुकिंग के 98 दिन बाद मिलेगी!

कोना EV से कई एमिलेंट लिए जाएंगे
अब बात करें क्रेटा EV के डिजाइन की तो वैसे तो टेस्टिंग के दौरान इस पूरी तरह कवर करके रखा गया है, इसके बाद भी इसके डिजाइन और एलिमेंट का अंदाजा लग गया है। ये क्रेटा फेसलिफ्ट की तुलना में हल्के स्टाइलिंग बदलाव के साथ आएगी, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल और आगे-पीछे के नए बंपर मिलेंगे। इसमें एलॉय व्हील्स में एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन मिलेगा। इसमें अलग स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को नया लुक मिल सकता है। इसमें कोना EV और आयोनिक-5 की तरह का ड्राइव सिलेक्टर राइट ओर स्टीयरिंग कॉलम पर मिलेगा। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें