टाटा की सबसे सस्ती कार की वेटिंग हुई HIGH, कीमत सिर्फ इतने लाख; बुकिंग के 98 दिन बाद मिलेगी!
- आप इस महीने टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो खरीदने जा रहे हैं, तब वैरिएंट के हिसाब से इसकी डिलीवरी के लिए 14 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।
टाटा मोटर्स ने नवंबर के लिए अपनी कारों पर मिल रहे वेटिंग पीरियड की लिस्ट जारी कर दी है। यदि आप इस महीने कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो खरीदने जा रहे हैं, तब वैरिएंट के हिसाब से इसकी डिलीवरी के लिए 14 सप्ताह यानी 98 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, टियागो पर वैरिएंट के हिसाब से 8 से 14 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। ये वेटिंग कार के मॉडल, कलर के साथ आपके शहर और डीलर पर भी डिपेंड करती है। ये भारतीय बाजार की एकमात्र ऐसी हैचबैक है जिसे पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 4,99,900 रुपए है।
टाटा टियागो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा टियागो CNG AMT वैरिएंट सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, रैप-अराउंड टेल लैंप और टू-टोन एलॉय व्हील समेत डिजाइन एलिमेंट उनके स्टैंडर्ड मॉडल के अनुरूप हैं। इंटीरियर में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है, जो कम्फर्ट और रिच-फीचर्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।
टियागो CNG AMT में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है। यह मोटर पेट्रोल मोड में 85bhp और 113Nm का पावर जनरेट करता है। वहीं, CNG मोड में ये 72bhp का आउटपुट और 95Nm का टॉर्क देता है। टियागो CNG मैनुअल ट्रांसमिशन का हाईवे पर माइलेज 33 Km/Kg और सिटी में 17 Km/Kg है।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और EBD जैसी फीचर्स मिलते हैं। टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी ने बूट स्पेस में भी काफी जगह बना दी है। टियागो CNG अपने सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG, मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG और वैगनआर CNG के साथ मुकाबला करती है। जबकि टिगोर CNG अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर CNG और हुंडई ऑरा CNG को टक्कर देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।