Hindi Newsऑटो न्यूज़Untitled StoryFreedom 125 to be rolled out to 78 towns across India on the 78th Indian

100Km से ज्यादा माइलेज वाली ये मोटरसाइकिल अब आपके शहर में भी मिलेगी, कीमत सिर्फ 95000 रुपए

  • देश की पहली CNG मोटरसाइकिल यानी बजाज फ्रीडम 125 को 15 अगस्त से देश के 78 शहरों से खरीद पाएंगे। कंपनी 78वें स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने के मौके पर इसे 78 शहरों में लॉन्च कर कर ही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 02:20 PM
share Share
Follow Us on

देश की पहली CNG मोटरसाइकिल यानी बजाज फ्रीडम 125 को 15 अगस्त से देश के 78 शहरों से खरीद पाएंगे। कंपनी 78वें स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने के मौके पर इसे 78 शहरों में लॉन्च कर कर ही है। बजाज के मुताबिक, लॉन्च के बाद से अब तक 60,000 से ज्यादा इंक्वारी आई हैं। इसी वजह से कंपनी इसे जल्दी देशभर में लॉन्च करना चाहती है। अभी फ्रीडम 125 को सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में ही खरीदा जा सकता है। इस मोटरसाइकिल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक भी है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट मोटरसाइकिल, सारंग कनाडे ने कहा, "हमें महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली NCR और कर्नाटक समेत 78 स्थानों पर फ्रीडम 125 की डिलीवरी करने की दिशा में आगे बढ़ने पर बेहद खुशी है। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हम चाहते हैं कि हमारे अधिक से अधिक साथी नागरिक सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती ट्रांसपोर्ट की स्वतंत्रता का अनुभव करें। आने वाले कुछ की में बजाज फ्रीडम पूरे देश में उपलब्ध होगी। हमारा लक्ष्य भारत के बढ़ते CNG इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके देश के हर कोने में फ्रीडम 125 के लाभों को पहुंचाना है।"

ये भी पढ़ें:अब जापान में भी दिखेगा इस इंडियन SUV का दम, हर महीने 10 हजार लोग खरीद रहे

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

ये भी पढ़ें:होंडा ने चुपके से तैयार कर ली ये नई मोटरसाइकिल, अगले महीने होगी लॉन्च

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें