होंडा ने चुपके से तैयार कर ली ये नई मोटरसाइकिल, अगले महीने होगी लॉन्च; डिटेल के साथ कीमत भी आ गई सामने
- होंडा चीनी मार्केट में अपनी नई CGX 150 मोटरसाइकिल अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके फोटो और डिटेल सामने आ गई है।
होंडा चीनी मार्केट में अपनी नई CGX 150 मोटरसाइकिल अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके फोटो और डिटेल सामने आ गई है। लुक्स के मामले में ये छोटी CB350 नजर आ रही है। रेट्रो कुल वाली इस बाइक का प्रोडक्शन चीन के वुयांग-होंडा में किया जाएगा। होंडा CGX 150 को कुल 3 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। ये वुयांग होंडा CG 125 पर बेस्ड है। होंडा CGX 150 में हाई कैपेसिटी वाला 149cc इंजन मिलेगा। इंजन आर्किटेक्चर छोटे 125cc इंजन जैसा ही है।
होंडा CGX 150 के इंजन की बात करें तो ये एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर यूनिट 12 hp का पावर जनरेट करता है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसकी टॉप स्पीड करीब 98 किमी/घंटा हो सकती है। होंडा CGX 150 में गोलाकार हेडलैंप, गोलाकार रियर-व्यू मिरर, फोर्क गेटर्स, घुमावदार फ्यूल टैंक और न्यूनतम बॉडी पैनलिंग दी है।
होंडा CGX 150 में दोनों तरफ 17-इंच के वायर स्पोक व्हील दिए हैं, जो डुअल-पर्पज वाले नॉबी टायर से लैस हैं। आगे का टायर 90/90-17 और पीछे का टायर 110/80-17 साइज का है। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हैं। आगे ABS स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा। सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ डुअल-रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। बाइक में थोड़ा ऊपर उठा हुआ एग्जॉस्ट मिलता है, जो इसकी हल्की ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी को दिखाता है।
कैफे रेसर वैरिएंट में बार-एंड डुअल-टोन मिरर, रेड शेड में फ्रेम और पीछे की तरफ एक हंप के साथ राइडर ओनली सीट के साथ एक आकर्षक डिजाइन है। फ्यूल टैंक में होंडा के सिग्नेचर ब्लू, व्हाइट और रेड कलर दिया है। सीट डुअल-टोन है। रियर सस्पेंशन स्प्रिंग्स को रेड कलर दिया गया है। इसका वजन सिर्फ 128 किलोग्राम है। यह संभव है कि होंडा बाद में CGX का 125cc मॉडल भी पेश कर सकती है।
अन्य दो मॉडल में एक उचित सीट और स्टैण्डर्ड ग्रैब रेल मिलती है। इनमें से एक ग्रे-ब्लैक मॉडल है, जबकि दूसरा ऑल-ब्लैक थीम का उपयोग करता है। बाद वाले को कुछ आधिकारिक एक्सेसरीज़ जैसे कि वाइज़र और साइड बैग के साथ देखा जा सकता है। उम्मीद है कि होंडा CGX 150 सितंबर 2024 में चीनी मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 10,000 युआन (1.17 लाख रुपए) हो सकती है। कंपनी इसे दूसरे बाजारों में भी एक्सपोर्ट कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।