Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Begins Export Of Made in India SUV Fronx To Japan

इस इंडियन SUV का अब जापान में दिखेगा दम, डिजाइन के सामने अच्छे-अच्छे फेल! हर महीने 12500 लोग खरीद रहे

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स को एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने 'मेड-इन-इंडिया' फ्रोंक्स को जापान में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स को एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने 'मेड-इन-इंडिया' फ्रोंक्स को जापान में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। खास बात है कि ये जापान लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी की पहली SUV भी है। फ्रोंक्स का प्रोडक्शन मारुति सुज़ुकी के गुजरात के एडवांस्ड प्लांट में किया जाता है। जापान के लिए 1,600 से अधिक फ्रोंक्स की पहली कन्साइनमेंट गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना कर दी गई है। भारत में इसकी कीमत 751,500 रुपए है। हर महीने इसकी 12,560 यूनिट बिक रही हैं।

इस उपलब्धि पर बोलते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, "मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी 'मेड-इन-इंडिया' फ्रोंक्स जल्द ही जापान की सड़कों पर दिखाई देगी। जापान दुनिया में क्वालिटी के प्रति सबसे अधिक जागरूक और उन्नत ऑटोमोबाइल मार्केट में से एक है। जापान को हमारा एक्सपोर्ट मारुति सुज़ुकी की विश्वस्तरीय वाहनों के निर्माण की क्षमता का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि जापानी ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।"

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सेल्स 2024
महीनायूनिट
जनवरी13,643
फरवरी14,168
मार्च12,531
अप्रैल14,286
मई12,681
जून9,688
जुलाई10,925
टोटल87,922
मंथ औसत12,560
ये भी पढ़ें:इस SUV के सामने सभी ऑफर्स फेल... कंपनी पूरे 12 लाख का कैश डिस्काउंट दे रही

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फीचर्स के बात की जाए तो हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:पहली बार कंपनी ने दिखाए थार ROXX के कलर्स, देखकर बना लो खरीदने का प्लान

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें