Hindi Newsऑटो न्यूज़Uno Minda Launched DVR Level 2 ADAS in Indian Aftermarket

ये छोटा सा डिवाइस कार को बना देगी हाइटेक, ADAS के साथ कई फीचर्स का करेगा सपोर्ट; जानिए कीमत

  • ऊनो मिंडा (Uno Minda) ने भारतीय बाजार में 1080p रिजॉल्यूशन के साथ लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ नया कार DVR 2.0 लॉन्च कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:18 PM
share Share

ऊनो मिंडा (Uno Minda) ने भारतीय बाजार में 1080p रिजॉल्यूशन के साथ लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ नया कार DVR 2.0 लॉन्च कर दिया है। यह एडवांस्ड DVR ड्राइवर की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ये रियल टाइम में अलर्ट प्रदान करता है। साथ ही, व्हीकल की चारों तरफ से मॉनिटरिंग करती है। ताकि दुर्घटनाओं के जोखिम को कम किया जा सके। कंपनी ने देश के अंदर बढ़ते एक्सीडेंट को रोकने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

ऊनो मिंडा DVR का प्रोडक्शन मजबूत मेटल और ABS मेटेरियल से किया गया है, जो विभिन्न ड्राइविंग स्थितियों के लिए विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। डुरेबिलिटी के लिए DVR 2.0 को IP67 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी के प्रतिरोधी बनाती है। ADAS के साथ ऊनो मिंडा कार DVR ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपए तय की है। इस पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:टाटा की सबसे सस्ती कार की वेटिंग हुई HIGH, बुकिंग के 98 दिन बाद मिलेगी!

ऊनो मिंडा का नया DVR 2.0 हाई-रिजॉल्यूशन लेंस के साथ आता है, जो हर पल को कैप्चर करता है। साथ ही, यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी डिटेल छूट ना जाए। SD कार्ड की मदद से इसकी मेमेरी को 128 GB तक की एक्सपैंडेबल कर सकते हैं। केवल 0.2 वाट पर काम करते हुए DVR 2.0 आपके व्हीकल की बैटरी को बिना खत्म किए कार्य करने के लिए पर्याप्त कुशल है। इसके चौड़े एंगल वाले 170-डिग्री लेंस से आपके चारों ओर का सीन व्यापक होता है। लूप रिकॉर्डिंग फीचर ऑटोमैटिकली पुराने फुटेज को ओवरराइट कर देता है, इसलिए आपको कभी भी स्टोरेज स्पेस खत्म नहीं होगा। यह डिवाइस USB के माध्यम से एंड्रॉइड इन्फोटेनमेंट डिवाइस से आसानी से कनेक्ट होता है।

ये भी पढ़ें:इस महीने खरीद रहे नेक्सन CNG या इलेक्ट्रिक, तो बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी?

DVR 2.0 के लॉन्च पर ऊनो मिंडा लिमिटेड में आफ्टरमार्केट डिवीजन के CEO, राकेश खेर ने कहा कि ऊनो मिंडा में हम अपने उपभोक्ताओं को आफ्टरमार्केट में बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उन्हें ड्राइविंग के दौरान बेहतर सुरक्षा उपायों से सशक्त बनाया जा सके। हम समझते हैं कि सड़क पर टकराव से महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है। इसलिए हमारे नए DVR 2.0 के साथ, हम लेन डिपार्चर वार्निंग और फॉरवर्ड व्हीकल टू क्लोज अलर्ट जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स पेश कर रहे हैं, जो ड्राइवरों को संभावित खतरों से निपटने में मदद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें