Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Raider Price Now Starts At Rs 85000

स्प्लेंडर और पल्सर को टक्कर देने वाली ये मोटरसाइकिल हो गई 10 हजार रुपए सस्ती, बस इतनी रह गई शुरुआती कीमत

  • फेस्टिव सीजन आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने डिस्काउंट और प्राइस कट शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में TVS मोटर्स का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सेलिंग मोटरसाइकिल रेडर 125 की शुरुआती कीमत में कटौती की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सीजन आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने डिस्काउंट और प्राइस कट शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में TVS मोटर्स का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सेलिंग मोटरसाइकिल रेडर 125 की शुरुआती कीमत में कटौती की है। जिसके बाद इसे 10 हजार रुपए तक खरीदना सस्ता हो गया है। इस मोटरसाइकिल की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए है। पहले इसकी कीमत 95,219 रुपए थी। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को 5.55% के ROI (ब्याज दर) के साथ 13,000 रुपए की बचत का भी फायदा मिलेगा।

ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि रेडर के बेस वैरिएंट की कीमत 84,869 रुपए हुई है, जिसमें ड्रम ब्रेक मिलते हैं। वहीं, टॉप-स्पेक SX ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,330 रुपए तक जाती है। कीमतों में कटौती के बाद मोटरसाइकिल के फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें ड्रम ब्रेक, सिंगल-सीट, स्प्लिट सीट, SSE (सुपर स्क्वाड एडिशन) और SX वैरिएंट मिलते रहेंगे। भारत में इसका मुकाबला, हीरो एक्सट्रीम 125R, बजाज पल्सर NS 125, हीरो स्प्लेंडर Xtec, होंडा SP 125 जैसे मॉडल से होता है।

ये भी पढ़ें:इन 5 कारों को खरीदने से चूक मत जाना! मिल रहा 1.20 लाख का फेस्टिव डिस्काउंट

TVS रेडर 125 का इंजन और फीचर्स

इस बाइक में कंपनी ने 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। बाइक का वजन 123 किलो है।

इस बाइक में TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। कंपनी ने पिछले दिनों NTorq स्कूटर में भी इसी तरह के कनेक्टिविटी फीचर एड किए थे। ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे। म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे। फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पास के पेट्रोल पंप स्टेशन तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी। डू-नॉट-डिस्टर्ब मोड ऑन करते ही कॉल सिस्टम को बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:हुंडई इस SUV से मार्केट में मचा सकती है धमाल! ये 4 बातें बना रही दूसरों से अलग

इसमें फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर से ग्राहकों को गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस 'टेक गैजेट' के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है। लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकेंगे। वहीं, राइट हैंड के बटन से मेनु ओपन होगा। बटन की हेल्प से यूजर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेंगे। करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें