Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Raider iGo launched with Boost mode at Rs 98389 check details

TVS ले आई रेडर का नया धांसू मॉडल, इसमें मिलेगा गजब का बूस्ट मोड; कीमत बस इतनी

TVS ने Raider iGo लॉन्च की है। इस मॉडल में बूस्ट मोड भी मिलेगा। रेडर iGo (Raider iGo) को 98,389 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाजारों में रेडर Raider iGo को 98,389 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस मॉडल को Raider के 1 मिलियन बिक्री के माइलस्टोन के बाद लॉन्च किया गया है। iGo वैरिएंट को रेडर (Raider) लाइनअप में उपलब्ध 6 वैरिएंट में चौथे सबसे ऊंचे स्थान पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:TVS ला रही नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, मार्च 2025 तक होगी भारत में एंट्री

1- इंजन

रेडर iGo (Raider iGo) 124.8cc ऑयल-कूल्ड, ट्रिपल-वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 7,500rpm पर लगभग 11.2bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.7nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

2- बूस्ट मोड

टीवीएस रेडर (Raider) के iGo वैरिएंट में एक नया बूस्ट मोड मिलता है, जो iGo असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह रेडर (Raider) को इंजन को 0.55 Nm के अतिरिक्त टॉर्क के साथ सहायता करके बेहतर एक्सीलरेशन प्राप्त करने में मदद करता है। रेडर (Raider) की यह सुविधा अपनी श्रेणी में पहली है। TVS ने यह भी दावा किया कि इस फीचर से बाइक की ईंधन अर्थव्यवस्था में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है।

3- डिजाइन और कलर ऑप्शन

रेडर iGo (Raider iGo) में रेडर (Raider) के अन्य वैरिएंट की तुलना में कोई डिजाइन बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप मिलते हैं। कम्यूटर-स्टाइल राइडिंग पोजिशन के करीब एक स्प्लिट सीट की पेशकश की जाती है। इस वैरिएंट में केवल एक कलर ऑप्शन है, जो नार्डो ग्रे है।

4- फीचर्स

रेडर iGO स्मार्टकनेक्ट (Raider iGO SmartXonnect) के साथ आती है, जिसे TVS Connect ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। बाइक पर एक रिवर्स एलसीडी क्लस्टर है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट का सपोर्ट करता है। अतिरिक्त फीचर्स के लिए मोबाइल ऐप पर वॉइस असिस्ट भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में आ रहा ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; ये OLA, एथर, बजाज या TVS नहीं

5- स्पेसिफिकेशन

रेडर (Raider) में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 5-स्टेप एडजेस्टमेंट के साथ गैस-चार्ज्ड रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है। फ्रंट ब्रेक डिस्क में 240mm का साइज मिलता है, जबकि रियर में ब्रेक ड्रम टाइप का है। बाइक का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। इसे 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें