Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS to launch new electric two wheeler in next six months

TVS ला रही नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, मार्च 2025 तक होगी भारत में एंट्री; कंपनी के ट्रेडमार्क से हुआ खुलासा

  • TVS के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (TVS iQube) है। इसे बाजार में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे में अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नया मॉडल जोड़ने का प्लान बना रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

TVS के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (TVS iQube) है। इसे बाजार में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे में अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नया मॉडल जोड़ने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मार्च 2025 तक एक नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस डेवलपमेंट की पुष्टि एक निवेशक कॉल में की गई, जहां कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने अपनी EV योजनाओं के बारे में बात की। फिलहाल, कंपनी iQube के कई वैरिएंट में बेच रही है। यह भारत में काफी सफल भी है।

TVS ला रही नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

TVS X का अभी भी इंतजार
कंपनी ने X स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया, लेकिन प्रोडक्ट में बड़ी समस्याओं के कारण इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की गई है। TVS X कंपनी को शोरूम में बहुत अधिक लोगों को लाने में मदद कर सकता था, क्योंकि यह एक अच्छा दिखने वाला प्रोडक्ट था। बाइकवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, होसुर स्थित कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक सीरीज पर काम कर रही है। कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर भी काम शुरू किया है, लेकिन यह अपकमिंग प्रोडक्ट किफायती सेगमेंट में होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने स्विफ्ट के डिस्काउंट को बढ़ाया, ग्राहकों को मिलेगा 89000 का फायदा

XL EV और E-XL का ट्रेडमार्क
कंपनी जुपिटर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है, या XL इलेक्ट्रिक पेश कर सकता है, जो B2B सेगमेंट में अच्छा काम करेगा। कंपनी ने इसके लिए दो नामों का ट्रेडमार्क कराया है। जो XL EV और E-XL हैं। TVS द्वारा अपकमिंग 2025 भारत एक्सपो शो में इस नए EV को पेश किए जाने की संभावना है, जिसके बाद मार्च 2025 तक इसका आधिकारिक लॉन्च किया जाएगा।

फोटो क्रेडिट: bikewale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें