घट गई कीमत! सिर्फ ₹59,880 में लॉन्च हुई TVS की ये धांसू बाइक, 63kmpl का शानदार माइलेज
TVS Radeon 110 की कीमत पहले से काफी ज्यादा घट गई है। कंपनी ने इसे सिर्फ 59,880 में लॉन्च किया है। TVS की ये धांसू बाइक 63kmpl का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।
टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने अपनी कम्यूटर बाइक रेडियन का नया बेस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिससे बाइक की कीमत और कम हो गई है। टीवीएस रेडियन अब ऑल-ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 58,880 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो पहले से 2,525 कम है। रेडियन बेस ट्रिम मिड वैरिएंट से 17,514 सस्ती है। रेडियन अब तीन वैरिएंट्स बेस, डिजी ड्रम और डिजी डिस्क में उपलब्ध है। ये बाइक 63kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टीवीएस रेडियन बेस वेरिएंट
नई टीवीएस रेडियन बेस में ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है, जो ब्रोंज इंजन कवर के साथ एक कंट्रास्ट फिनिश के लिए आती है। फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर टीवीएस और रेडियन बैजिंग को बरकरार रखा है। बाकी बाइक वही रहती है और कुल 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ऑल-ब्लैक शेड भी शामिल है।
टीवीएस रेडियन स्पेसिफिकेशन
टीवीएस रेडियन को 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7350rpm पर 8.08bhp की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। बाइक को सिंगल क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम द्वारा अंडरपिन किया गया है।
180mm का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस
यह आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर की तरफ ट्विन शॉक्स से लैस है। रेडियन में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता और 113 किलोग्राम (ड्रम) और 115 किलोग्राम (डिस्क) का कर्ब वेट है। ये कम्यूटर बाइक 180mm के अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग पावर 130mm फ्रंट ड्रम ब्रेक से आती है, जबकि टॉप वैरिएंट में 240mm फ्रंट डिस्क के साथ पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है। रियर में 110mm ड्रम ब्रेक सेटअप मिलता है। बाइक सभी वैरिएंट्स में 18-इंच अलॉय व्हील्स पर चलती है। रेडियन कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है, जबकि अन्य फीचर्स में कलर एलसीडी स्क्रीन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
TVS रेडियन का मुकाबला?
टीवीएस रेडियन का मुकाबला होंडा CD 110 ड्रीम डीएक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना और अन्य से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।