Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS iQube is available with festive season offers

TVS आईक्यूब पर मिल रहा ₹20000 का फ्लैट कैशबैक, देशभर में शुरू हुआ ऑफर; इस कार्ड पर ₹10000 की एक्स्ट्रा सेविंग

  • टीवीएस मोटर्स ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) के लिए फेस्टिव ऑफर का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर देशभर में ऑफर दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:11 PM
share Share

टीवीएस मोटर्स ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) के लिए फेस्टिव ऑफर का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर देशभर में ऑफर दे रही है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये ऑफर वैरिएंट और राज्य के हिसाब से अलग-अलग रहेगा। ये फेस्टिव सीजन ऑफर उन लोगों के लिए डील को और भी बेहतर बना सकते हैं, जो नया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। पिछले महीने आईक्यूब दूसरी पोजीशन से तीसरे नंबर पर आ गया। वहीं, बजाज नंबर-2 पोजीशन पर पहुंच गया। इसका मुकाबला एथर रिज्टा, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से होता है।

कंपनी आईक्यूब 2.2kWh बैटरी पैक वाले मॉडल पर 17,300 रुपए के कैशबैक दे रही है। कुछ बैंक कार्ड पर 7,700 रुपए का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। वहीं, 3.4kWh बैटरी पैक पर 20,000 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है। कुछ खास बैंक कार्ड को स्वाइप करके 10,000 रुपए की एक्स्ट्रा सेविंग हो जाएगा। कंपनी आईक्यूब S पर फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:180Km की रेंज और कीमत 85000; ओला, बजाज को टक्कर देने आ गया ये नया स्कूटर

TVS iQube के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट वाले सेगमेंट ने घटाई मारुति की सेल्स; एक मॉडल का बुरा हाल

इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें