बजाज के इस स्कूटर ने कर दिया बड़ा उलटफेर... TVS और एथर पर पड़ा भारी, सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा मॉडल बना
- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सितंबर सेल्स में बजाज ऑटो ने बड़ा उलटफेर कर दिया। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के पास 21.4% मार्केट शेय रहा।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सितंबर सेल्स में बजाज ऑटो ने बड़ा उलटफेर कर दिया। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के पास 21.4% मार्केट शेय रहा। इस तरह, वो सेगमेंट में दूसरे नंबर पर रहा। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 27.6% रहा। यानी दोनों के बीच मामूली अंतर देखने को मिला। खास बात ये रही कि बजाज ने दूसरे नंबर पर रहने वाले टीवीएस आईक्यूब को नंबर-3 पोजीशन पर धकेल दिया। ओला का मार्केट शेयर लगातार गिर रहा है।
वाहन पोर्टल पर 1 से 29 सितंबर की अवधि के लिए रिटेल सेल्स के आंकड़ों से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने 22,821 यूनिट बेचीं। जबकि बजाज ऑटो ने 17,507 यूनिट बेचीं, जो टीवीएस मोटर कंपनी से आगे निकल गई। इस दौरान टीवीएस के आंकड़े 16,351 यूनिट रहा। यह पहली बार है जब बजाज ने मंथली सेल्स में टीवीएस को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी तरफ, ओला इलेक्ट्रिक का सितंबर 2023 में 47% मार्केट शेयर था, जो अब घटकर एक चौथाई रह गया है।
ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स की बात करें तो कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में लगभग एक तिहाई की बड़ी गिरावट आई है। ये बढ़ते कॉम्पटीशन और कस्टमर सर्विस में चुनौतियों को भी दिखाता है। ओला की सितंबर 2024 की बिक्री अगस्त 2024 की तुलना में भी कम रही। तब कंपनी ने 27,000 से ज्यादा यूनिट बेची थीं। वहीं, एथर एनर्जी 75% की ईयरली ग्रोथ के साथ 11,000 से अधिक यूनिट बेचीं। उसका मार्केट शेयर लगभग 14% रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले एक्सक्लूसिव चेतक शोरूम और KTM आउटलेट के जरिए बेचे जाने वाले बजाज ने अब अपने मौजूदा मोटरसाइकिल डीलरशिप के जरिए अपने चेतक स्कूटर की रिटेल सेल शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, TVS को 1 लाख रुपए से कम कीमत वाले मॉडल की कमी से जूझना पड़ा है। फेस्टिव सीजन में ये कंपनी के सामने बड़ी चुनौती भी रहेगी। सितंबर 2024 के लिए TVS की बाजार हिस्सेदारी 19.56% है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।