टीवीएस की आन-बान-शान बन गई ये स्कूटर; अपाचे, राइडर भी छूट गए पीछे; 28% मार्केट के साथ बिक्री में बन गई नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने बीते महीने हुए बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई बिक्री में टीवीएस जूपिटर ने टॉप पोजीशन हासिल किया।
भारतीय ग्राहकों के बीच दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने बीते महीने हुए बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई बिक्री में टीवीएस जूपिटर ने टॉप पोजीशन हासिल किया। टीवीएस जूपिटर ने पिछले महीने कुल 75,838 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इस दौरान टीवीएस जुपिटर की बिक्री में सालाना आधार पर 31.44 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि टीवीएस जूपिटर का मार्केट शेयर अकेले 27.91 पर्सेंट हो गया। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस एक्सएल दूसरे नंबर पर रही। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान 14.22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 40,934 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने टीवीएस के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।
घट गई टीवीएस अपाचे की बिक्री
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 9.65 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 37,906 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 8.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 37,249 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क रही। टीवीएस एनटॉर्क ने 6.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,253 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस आइक्यूब रही टीवीएस आइक्यूब ने इस दौरान 3.81 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 17,230 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही टीवीएस रोनिन
टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट रही। टीवीएस स्पोर्ट ने इस दौरान 13.68 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,757 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस रेडियन रही। टीवीएस रेडियन ने इस दौरान 1.41 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,465 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर टीवीएस जेस्ट रही। टीवीएस जेस्ट ने इस दौरान 43.13 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कल 8,061 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि 1,708 यूनिट बिक्री के साथ दसवें नंबर पर टीवीएस रोनिन रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।