Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire is preparing to enter in a new avatar

नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति सुजुकी डिजायर, जानिए कितनी बदल जाएगी कार

भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल फेस्टिल सीजन के आसपास न्यू-जनरेशन डिजायर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 03:32 PM
share Share

अगले कुछ महीनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल फेस्टिल सीजन के आसपास न्यू-जनरेशन डिजायर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में लिए गए स्पाइ शॉट्स में सामने का हिस्सा पूरी तरह स्पष्ट दिखाई देता है। यह दिखाता है कि न्यू-जनरेशन डिजायर में रैक्टेंगुलर साइज का हेडलैंप सेटअप, अपडेटेड ग्रिल और ट्वीक्ड फ्रंट बंपर मिलेगा। वहीं, टॉप-स्पेक वेरिएंट में मल्टीबीम एलईडी मिलेंगे जबकि निचले-स्पेक ट्रिम्स में स्टैंडर्ड हैलोजन लाइटिंग मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट का गेम बदलने आ रही हुंडई की नई SUV, लॉन्च होते ही खरीदने की मचेगी लूट!

धांसू फीचर्स से लैस होगा कार का इंटीरियर

दूसरी ओर नई डिजायर के सभी वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप उपलब्ध होने की उम्मीद है। मौजूदा जनरेशन की डिजायर की तुलना में साइड प्रोफाइल में नए डिज़ाइन किए गए एलॉय व्हील होने की संभावना है। पहले के स्पाइ शॉट्स में आने वाली डिजायर के नए डिजाइन वाले रियर का पता चला है जिसमें ऊपर की ओर बढ़े हुए टेल-लैंप दिखाए गए हैं। वहीं, केबिन के अंदर नई मारुति सुजुकी डिजायर 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ 4.2-इंच डिजिटल एमआईडी और नए एचवीएसी कंट्रोल से लैस होगी। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा होने की उम्मीद है जो इस सेगमेंट में पहली बार होगा।

ये भी पढ़ें:अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाएं तब क्या करें? इस स्थिति के लिए हमेशा रहें तैयार..

कुछ ऐसा हो सकता है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो न्यू-जनरेशन मारुति डिजायर 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर Z12E नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनेरट कर सकती है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा। नई डिजायर को मुख्य रूप से पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उम्मीद है कि बाद में CNG वैरिएंट पेश किया जाएगा। लॉन्च होने पर न्यू-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला टाटा टिगोर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा के साथ होगा।

(प्रतीकात्मक फोटो- Maruti Suzuki Dzire)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें