कांटे या कील इस टायर का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी, हवा भरवाने या पंक्चर की भी टेंशन नहीं
- दुनिया की दूसरी बड़ी टायर निर्माता कंपनी मिशलिन और अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने एक ऐसा टायर तैयार किया है जो पंक्चर प्रूफ एयरलेस टायर है। कंपनी ने इसका डिजाइन वैसे तो 5 साल पहले मोविनऑन ट्रांसपोर्ट समिट में दिखाया था।
दुनिया की दूसरी बड़ी टायर निर्माता कंपनी मिशलिन और अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने एक ऐसा टायर तैयार किया है जो पंक्चर प्रूफ एयरलेस टायर है। कंपनी ने इसका डिजाइन वैसे तो 5 साल पहले मोविनऑन ट्रांसपोर्ट समिट में दिखाया था। जिसके बाद से इसके लॉन्च होने की खबरें भी आती रही हैं। हालांकि, अभी तक ये मार्केट में एंट्री नहीं कर पाया है। इस टायर की खास बात है कि इसमें ना तो ट्यूब होता है, और ना ही इसके टायर में हवा भरी जाती है। बता दें कि टायर में पंक्चर रोकने के लिए कई कंपनियों अलग-अलग इनोवेशन कर रही हैं।
अगले साल बाजार में आने की उम्मीद
यह एयरलेस टायर रेजिन-एम्बेडेड फाइबर ग्लास और एल्युमिनियम व्हील से मिलकर बना है। यह न सिर्फ मौजूदा टायरों से सस्ता होगा, बल्कि लंबे समय तक चलेगा। 'अप्टिस' नाम के इस टायर के 2024 तक बाजार में आ जाने की उम्मीद है। हालांकि, एयरलेस टायर का कॉन्सेप्ट पुराना है। इसका टेस्ट हैवी लोडर्स मशीन पर भी किया जा चुका है। वहीं, कुछ कार में भी इन्हें लगाकर देखा जा चुका है। ये एक्सपेरीमेंट सफल रहा है। यही वजह है कि अब कंपनियां इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंJoy e-bike Wolf
₹ 79,900 - 91,350
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Glob
₹ 77,400
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Beast
₹ 2.42 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Thunderbolt
₹ 2.33 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Mihos
₹ 1.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Joy e-bike Hurricane
₹ 2.33 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
MTB साइज वाले टायर्स पहले आएंगे
तनुस (Tannus) के मुताबिक देश में अगले साल 29-इंच और 27.5-इंच MTB साइज वाले टायर्स लॉन्च किए जाएंगे। इन टायर्स की लाइफ 10 हजार किलोमीटर तक होगी। यानी इनमें हवा भरने की जरूरत नहीं हो। साथ ही, इतने किलोमीटर तक ये पंचर भी नहीं होगा। अभी जिन एयरलेस टायर्स का यूज किया जा रहा है उनका डिजाइन किसी चक्र की तरह है। यानी टायर में यूज होने वाली रबड़ के बेस में V डिजाइन की सपोर्ट दी गई है।
20 साल पहले पेश हुआ था प्रोटोटाइप
इन टायर्स की खास बात है कि इनके आरपार देखा जा सकता है। इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है कि हैवी लोडर्स की मशीन के वजन से भी टायर को कुछ नहीं होता। मिशलिन ने हाल ही में अपने नए अपटिस डिजाइन की घोषणा की। जिसमें स्पोक्स के लिए एक शेवरॉन आकार है। कंपनी 2024 तक जीएम के साथ साझेदारी में इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मिशेलिन ने पहली बार 2005 में अपने ट्वील प्रोटोटाइप के साथ सार्वजनिक किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।