Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 5 New Bikes Likely To Debut At Bharat Mobility Global Expo 2025

दिल और जेब दोनों पर कंट्रोल कर लें, अगले महीने इन 5 बाइक की होगी एंट्री; इंतजार का फल मीठा होगा!

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का 2025 अगले महीने 17 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में एक तरफ जहां कई फोर-व्हीलर्स पेश और लॉन्च होने की खबरें हैं। तो दूसरी तरफ, कई कंपनियों के टू-व्हीलर्स भी इस इवेंट में एंट्री करने वाले हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का 2025 अगले महीने 17 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में एक तरफ जहां कई फोर-व्हीलर्स पेश और लॉन्च होने की खबरें हैं। तो दूसरी तरफ, कई कंपनियों के टू-व्हीलर्स भी इस इवेंट में एंट्री करने वाले हैं। इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज ऑटो, यामाहा, टीवीएस और सुजुकी जैसे पॉपुलर ब्रांड शामिल हैं। ये कंपनियां भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल फेस्टिवल में ढेरों नए मॉडल लॉन्च करेंगी। चलिए इनके मॉडल पर एक नजर डालते हैं।

1. Hero Xpulse 210
हीरो एक्सपल्स भारतीय बाजार में मिलने वाली सबसे किफायती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है। हालांकि, सस्ती होने के बाद भी इसकी सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह इसके पावरट्रेन को माना जाता है, जो हाईवे टूरिंग के मामले में पावरफुल नहीं है। कंपनी ने इसके लिए एक्सपल्स को 2-वाल्व सेटअप से 4-वाल्व सेटअप में अपग्रेड किया है, जिससे आउटपुट में थोड़ा सुधार हुआ। अब कंपनी इसका अपग्रेड मॉडल इस इवेंट में पेश करने वाली है। हाल के दिनों में कई मौकों पर एक्सपल्स के टेस्ट म्यूल्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई गई हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Amo Mobility Inspirer

Amo Mobility Inspirer

₹ 53,951 - 86,626

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Amo Mobility Brisk

Amo Mobility Brisk

₹ 66,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Amo Mobility Jaunty

Amo Mobility Jaunty

₹ 56,620 - 81,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BattRE Electric Mobility Storie

BattRE Electric Mobility Storie

₹ 94,999 - 1.1 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kabira Mobility KM 3000

Kabira Mobility KM 3000

₹ 1.63 - 1.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kabira Mobility KM 4000

Kabira Mobility KM 4000

₹ 1.37 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

एक्सपल्स के अपकमिंग वर्जन में कुछ फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। इसमें करिज्मा XMR का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है, जिसमें ऐप-बेस्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। इसमें अलग-अलग राइड मोड भी मिलने की संभावना है। ऐसी खबरें हैं कि हीरो एक्सपल्स को मावरिक और हार्ले-डेविडसन X440 की तरह 440cc प्लेटफॉर्म पर अपग्रेड कर सकता है। हालांकि, ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लगता है क्योंकि इस वर्जन को विकसित करने में बहुत ज्यादा लागत आएगी।

ये भी पढ़ें:मेक-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट लॉन्च, 13.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी

2. TVS Apache RTX 310
TVS भारतीय बाजार में अपाचे RTX 310 के रूप में एक बिल्कुल नई मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल पेश करेगी। बाइक को हाल ही में कैमोफ्लेज के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और उम्मीद है कि यह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू करेगी। इसमें नया 299.1cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 पेट्रोल इंजन होगा, जिसे कुछ हफ़्ते पहले गोवा में MotoSoul 4.0 में पेश किया गया था।

यह इंजन 34.5 bhp और 28.5 Nm जनरेट करता है, जबकि यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। TVS अपाचे RTX 310 में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच, USD फ्रंट सस्पेंशन, सेमी-फेयरिंग, नेविगेशन के साथ पूरी तरह से कलर TFT स्क्रीन, राइड एनालिटिक्स और ऑडियो कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स होंगे। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और केटीएम 390 एडवेंचर से होगा।

3. Yamaha MT-03
2025 MT-03 को कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था और अब इसका भारत-स्पेक मोटरसाइकिल 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू करेगा। इसे एक नए आइस स्टॉर्म कलर स्कीम में पेश किया गया है जिसमें बॉडी पर ब्लू धारियों के साथ व्हाइट कलर है। 2025 यामाहा MT-03 में एक अट्रेक्टिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। हालांकि, बेहतर गियर शिफ्टिंग के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच को छोड़कर मैकेनिकली बाइक वही रहेगी।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का मतलब ये मॉडल; इसके सामने बुलेट, हंटर, हिमालयन, गुरिल्ला सब फेल!

4. Hero Xtreme 250R
हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA शो में अपनी नई पावरफुल करिज्मा XMR 250 को अनवील कर चुकी है। अब इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश करने की तैयारी है। नई हीरो करिज्मा XMR 250 ब्रांड की नई क्वॉर्टर-लीटर पेशकश है। यह पिछले साल देश में लॉन्च की गई करिज्मा XMR 210 पर बेस्ड है। नई करिज्मा XMR 250 फास्ट स्टाइलिंग और बड़े इंजन के साथ स्पोर्टी क्वॉलिटी को और ज्यादा बढ़ाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। नई हीरो करिज्मा XMR 250 को करिज्मा XMR 210 की तुलना में फास्ट लाइन और एक फास्ट फेयरिंग मिलती है।

इसके फ्रंट में अन्य हीरो मॉडलों की तरह नए सिग्नेचर LED DRL के साथ डिजाइन किए गए हैं। इसमें नया सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट मिलता है। फ्रंट फेयरिंग हेडलैंप यूनिट के ठीक नीचे विंगलेट्स को एंटीग्रेट किया गया है, जो मोटरसाइकिल को और ज्यादा स्पोर्टी बनाता है।नई हीरो करिज्मा XMR 250 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया 250cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व, DOHC इंजन मिलता है, जो 29.5bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

5. Yamaha XSR 155
यामाहा नई दिल्ली में होने वाले अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में XSR 155 को प्रदर्शित करने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, भले ही बाइक को भारतीय बाजार में तुरंत लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन यामाहा ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए इसे हमारे देश में ला रही है। भारत में स्थानीय रूप से विकसित MT-15 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, यामाहा XSR 155 में गोल हेडलैंप, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक और छोटे फेंडर हैं। इसमें सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो बेहतरीन परफॉर्मर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें