खुलासा! कितना है मारुति फ्रोंक्स के टक्कर की इस टोयोटा SUV का असली माइलेज? सच्चाई जान आपका भी मन बदल जाएगा
मारुति फ्रोंक्स के टक्कर की एसयूवी टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) टर्बो-पेट्रोल मैनुअल का रियल वर्ल्ड माइलेज सामने आ चुका है, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। आइए जानते हैं कि फुल टैंक में ये एसयूवी कितनी दूर जाएगी?
भारतीय बाजार में टोयोटा के कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी लेटेस्ट SUV टेजर (Toyota Taisor) को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है, जो मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स SUV पर बेस्ड है। अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां इसके रियल वर्ल्ड माइलेज का खुलासा करने वाले हैं। इससे आपको पता चल पाएगा कि इस कार पर पैसा फंसाने लायक है भी या नहीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
पावरट्रेन विकल्प
टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) में फ्रोंक्स के समान इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT से जोड़ा गया है। यह CNG वर्जन के विकल्प के साथ भी आता है। हालांकि, ज्यादा पावर वाला वर्जन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से चलता है, जो 99bhp की पावर और 148Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जो कि हमने टेस्ट किया है।
शहर में कितने का माइलेज?
मारुति फ्रोंक्स अपनी बेहतरीन ड्राइवेबिलिटी के लिए जानी जाती है। वही सेम परफॉर्मेंस टेजर (Toyota Taisor) एसयूवी में भी देखने को मिलता है। अगर हम टेजर के सिटी माइलेज की बात करें तो इस कार ने सिटी में 14.72kmpl का रियल वर्ल्ड माइलेज ऑफर किया। वहीं, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर शो किए गए माइलेज की बात करें तो यह 15.3kmpl था।
हाईवे पर कितने का माइलेज?
हाईवे पर MID ने रन पर 22-23kmpl और टेस्ट के आखिरी में 21.2kmpl का माइलेज शो किया। लेकिन, अगर हम हाईवे पर मिलने वाले रियल वर्ल्ड माइलेज की बात करें तो इस कार ने 18.68kmpl का माइलेज दिया है।
फाइनल रिजल्ट
टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) टर्बो-पेट्रोल का संयुक्त माइलेज 15.71kmpl है, जो इस पावर-पैक कार के लिए अच्छा है। इस माइलेज के साथ 37 लीटर के फुल टैंक पर 581 किमी. की ड्राइविंग रेंज आसानी से हासिल की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।