हाथ धोकर टोयोटा की इन कारों के पीछे पड़े लोग, बिक्री में आई 44% की भारी उछाल; इन कारों ने हासिल की कमाल की बिक्री
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा ने 44% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। आइए जानते हैं कि किन कारों की बिक्री सबसे ज्यादा रही।
जुलाई 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बिक्री में 44% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 31,656 यूनिट गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल जुलाई में बेची गई 21,911 यूनिट से काफी ज्यादा है। टीकेएम ने यह भी दावा किया है कि कंपनी की जुलाई 2024 की मासिक बिक्री भारत के यात्री वाहन बाजार में अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री है।
पिछले 2 महीने से लगातार बिक्री में सुधार
कंपनी ने बताया कि पिछले दो महीनों से लगातार उनकी बिक्री में सुधार हो रहा है। घरेलू बाजार में कंपनी ने पिछले महीने 29,533 यूनिट गाड़ियां बेचीं, जबकि निर्यात 2,123 यूनिट रहा। कुल मिलाकर इसने कंपनी को जुलाई 2024 में जुलाई 2023 की तुलना में 44% की सालाना वृद्धि हासिल करने में मदद की। कंपनी का कहना है कि यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती मांग के कारण बिक्री में यह उछाल आया है। इनोवा क्रिस्टा, अर्बन क्रूजर हायराइडर और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है।
कंपनी की पिछले 6 महीने की बिक्री
जून 2024 में टोयोटा ने 27,474 यूनिट कारें बेची थीं। इस साल जनवरी से जुलाई तक कंपनी ने 181,906 यूनिट कारें बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 124,282 यूनिट की तुलना में 46% की वृद्धि है।
किन मॉडलों की डिमांड?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा कि हमें जुलाई 2024 में अपने ऑल टाइम बिक्री प्रदर्शन के साथ एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारे सभी मॉडलों की डिमांड अब भी बहुत ज्यादा है। खासकर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इनोवा क्रिस्टा, लेजेंडर, हायलुक्स और LC 300 जैसे मॉडलों के साथ इन सेगमेंट में हमारी मजबूत उपस्थिति ग्राहकों को मज़बूत विकल्प प्रदान करती है।
मनोहर ने आगे कहा कि कंपनी की ऑपरेशन वृद्धि स्ट्रेटजी, जिसमें तीसरे शिफ्ट को जोड़ना भी शामिल है, वो मजबूत डिमांड का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ मॉडलों के लिए खासकर अर्बन क्रूजर हायराइडर के मामले में सप्लाई चैन ने वेटिंग पीरियड में कमी की भी ओर अग्रसर किया है। इसके अलावा ग्राहकों के बीच नई और ग्रीन तकनीकों के प्रति बढ़ती समझ और सराहना है। स्थिरता, सेफ्टी और एडवांस टेक्नोलॉजी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ग्राहक अपेक्षाओं को पूरा करने और पार करने के हमारे प्रयासों में सबसे आगे बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।