Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Sales Breakup December 2024

ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, फॉर्च्यूनर, टैसर को छोड़ इस कार पर टूटे ग्राहक, 11 महीने के वेटिंग से भी नहीं पड़ा फर्क

  • टोयोटा की दिसंबर 2024 सेल्स ब्रेकअप का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ज्यादातर SUV और MPV हैं। टोयोटा की MPV का भारतीय बाजार में अलग ही दबदबा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on

टोयोटा की दिसंबर 2024 सेल्स ब्रेकअप का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ज्यादातर SUV और MPV हैं। टोयोटा की MPV का भारतीय बाजार में अलग ही दबदबा है। महंगी और लग्जरी होने के बाद भी इनकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि वेटिंग पीरियड 11 महीने से भी ज्यादा ऊपर चला जाता है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस मॉडल की सेल्स सबसे ज्यादा रही उसमें इनोवा हाइक्रॉस सबसे ऊपर रही। ये कार कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे हिलक्स, कैमरी और वेलफायर से डिमांड में ऊपर रही। बता दें कि इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की लॉन्चिंग के बाद से कंपनी को 2 बार बुकिंग भी बंद करना पड़ चुकी है। इस कार पर मैक्सिमम 11 महीने तक का वेटिंग पीरियड भी है।

टोयोटा कार सेल्स दिसंबर 2024
मॉडलदिसंबरनवंबरअक्टूबर
इनोवा हाइक्रॉस9,7007,8678,838
अर्बन क्रूजर हाइडर4,7704,8575,449
ग्लैंजा3,4873,8064,273
टैसर2,6283,6203,092
फॉर्च्यूनर2,2062,8653,684
रुमियन1,7751,8032,169
हिलक्स170149342
कैमरी88130176
वेलफायर6386115
टोटल24,88725,18328,138

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

बात करें इनोवा हाइक्रॉस सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 9,700 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 7,867 यूनिट और अक्टूबर में 8,838 यूनिट बिकी थीं। अर्बन क्रूजर हाइडर सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 4,770 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 4,857 यूनिट और अक्टूबर में 5,449 यूनिट बिकी थीं। ग्लैंजा सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 3,487 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 3,806 यूनिट और अक्टूबर में 4,273 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें:कभी इस 7-सीटर को खरीदने शोरूम के बाहर लगती थी लाइन, अब सिर्फ 16 ग्राहक मिले

टैसर सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 2,628 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 3,620 यूनिट और अक्टूबर में 3,092 यूनिट बिकी थीं। फॉर्च्यूनर सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 2,206 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 2,865 यूनिट और अक्टूबर में 3,684 यूनिट बिकी थीं। रुमियन सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 1,775 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 1,803 यूनिट और अक्टूबर में 2,169 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें:600Km रेंज और 2 लाख का डिस्काउंट, फिर भी इस कार को सिर्फ 24 लोगों ने खरीदा

हिलक्स सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 170 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 149 यूनिट और अक्टूबर में 342 यूनिट बिकी थीं। कैमरी सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 88 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 130 यूनिट और अक्टूबर में 176 यूनिट बिकी थीं। वेलफायर सेल्स की तो इनोवा की दिसंबर में 63 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर में इसकी 86 यूनिट और अक्टूबर में 115 यूनिट बिकी थीं। इस तरह टोयोटा ने दिसंबर में 24,887 यूनिट बेचीं। जबकि नवंबर में इसकी 25,183 यूनिट और अक्टूबर में 28,138 यूनिट बिकी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें