महंगी हुई 7 एयरबैग से लैस टोयोटा की ये 8-सीटर कार, इसके लिए अब इतना ज्यादा लगेगा
7 एयरबैग से लैस टोयोटा की 8-सीटर कार इनोवा क्रिस्टा अब महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में लगभग 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कि इसके लिए अब आपको कितना ज्यादा देना पड़ेगा?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने तत्काल प्रभाव से इनोवा क्रिस्टा एमपीवी (Innova Crysta MPV) की कीमतों में संशोधन किया है। मॉडल के चुनिंदा वैरिएंट में 10,000 तक की कीमत वृद्धि हुई है। वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) 19.99 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत बढ़ोतरी
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को चार वैरिएंट्स में लिया जा सकता है। इसमें GX, GX Plus, VX और ZX वैरिएंट शामिल हैं। ये वैरिएंट 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इस प्राइस अपडेट में केवल GX Plus वैरिएंट के दोनों सिटिंग कॉन्फिगरेशन में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। खास रूप से यह वैरिएंट इस साल की शुरुआत में MPV के लाइन-अप में जोड़ा गया था।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का इंजन पावरट्रेन
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) 2.4-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुई है।
फीचर्स क्या हैं?
7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में आने वाली ये कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 टाइप पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर से लैस है। इसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।