Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota offers 100 percent road tax Waiver on hybrid cars in Uttar Pradesh check details

100% रोड टैक्स फ्री हुईं टोयोटा इनोवा समेत ये कारें, एक दो नहीं पूरे ₹4.4 लाख की होगी बचत; यूपी वाले लोगों की हुई चांदी

टोयोटा अपनी इनोवा हाईक्रॉस समेत कुछ कारों पर 100% फ्री रोड टैक्स का ऑफर दे रही है। इसके तहत ग्राहकों के एक दो नहीं पूरे 4.4 लाख की बचत होगी। इस छूट का यूपी वालों से क्या कनेक्शन है? आइए जरा विस्तार से समझते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 8 July 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनियों के लिए भारत एक आकर्षक जगह है। भारत बहुत तेजी से दुनिया का एक बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कई प्रयास किए हैं। EV की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा RTO टैक्स फ्री जैसे कई तरह की प्रोत्साहन और सब्सिडी दी जा रही हैं। लेकिन, हाइब्रिड कारें इन बेनिफिट्स से बाहर रहती थीं। लेकिन, अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इसमें हाइब्रिड कारों को 100 फीसद रोड टैक्स फ्री करने का दावा किया जा रहा है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देने मार्केट में एंट्री करने जा रही हुंडई की नई SUV

टोयोटा हाइब्रिड कारों पर 100% रोड टैक्स माफी? 

आप सही सुन रहे हैं, यूपी में टोयोटा की हाइब्रिड कारों पर सच में 100% रोड टैक्स चल रहा है। लाइव हिंदुस्तान ऑटो की टीम ने जब ADLD टोयोटा (लखनऊ) डीलरशिप से संपर्क किया तो पता चला कि टोयोटा अपनी हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स में 100% छूट दे रही है, जिस कारण हाइब्रिड कारों की कीमत काफी कम हो गई है।

क्या है यह ऑफर? 

यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो उत्तर प्रदेश में अपनी कार रजिस्टर कराना चाहते हैं। यानी, यह ऑफर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसी योजना का हिस्सा हो सकता है।

कौन सी कारें हैं शामिल?

इस ऑफर में टोयोटा कैमरी, इनोवा हाइक्रॉस और हायराइडर शामिल हैं। टोयोटा वेलफायर इस ऑफर में शामिल नहीं है, जो एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है।

कितनी बचत होगी?

इस ऑफर के तहत कैमरी पर 4.4 लाख रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा इनोवा हाईक्रॉस पर 3.1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा हायराइडर पर 2 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।

क्या है सच?

हालांकि, इस बारे में अभी तक स्पष्टता नहीं है कि यह कंपनी या डीलर लेवल का ऑफर है या फिर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कोई योजना है।

क्या ये देशव्यापी होगा?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर GST को 45% से घटाकर 12% करने का प्रस्ताव दिया है। अगर ऐसा होता है, तो यह देशव्यापी लागू होगा।

कैसे होगा फायदा?

अगर यह ऑफर लागू होता है, तो यह हाइब्रिड कारों की खरीद के लिए लोगों को आकर्षित करेगा और उनकी बिक्री को बढ़ावा देगा।

टोयोटा की हाइब्रिड कारों की कीमतें

आपको बता दें कि टोयोटा कैमरी की शुरुआती कीमत 46.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की शुरुआती कीमत 25.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टोयोटा हायराइडर की शुरुआती कीमत 16.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह ऑफर हाइब्रिड कारों को खरीदने के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और हाइब्रिड कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठाना न भूलें। आज ही अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:₹10 लाख से कम में मिलने वाली टॉप-5 CNG कारें, 1kg भरवाएं 33km से ज्यादा दौड़ाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें