Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 5 CNG cars under Rs 10 lakh know its price mileage and all details

₹10 लाख से कम में मिलने वाली टॉप-5 CNG कारें, 1kg भरवाएं 33km से ज्यादा दौड़ाएं; इनका धांसू माइलेज हर दिन बचाएगा पैसे

आज हम यहां आपको 10 लाख से कम में मिलने वाली टॉप-5 CNG कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1kg CNG में 33km से ज्यादा दौड़ेंगी। इनका धांसू माइलेज आपको जीवन भर खुश रखेगा। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 8 July 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

बढ़ते पेट्रोल के दामों ने लोगों को CNG कारों की ओर आकर्षित किया है। CNG कारें न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक CNG कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको 10 लाख से कम मिलने वाली टॉप-5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को अपने बजट में एक शानदार ऑप्शन चुनने का मौका मिल सके।

ये भी पढ़ें:कितनी सेफ है बजाज फ्रीडम CNG? जब ट्रक चढ़ा तो पता चला सच, ये रहे 11 क्रैश टेस्ट

1. मारुति सुजुकी वैगनआर CNG

मारुति सुजुकी वैगनआर CNG की कीमत 6.44 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 76 bhp पावर और 98 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 34.04 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (कंपनी का दावा) है। इसमें शानदार इंटीरियर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये मारुति और भारत की बेस्ट सेलिंग सीएनजी कारों में से एक है।

2. मारुति सुजुकी अल्टो K10 CNG

मारुति सुजुकी अल्टो K10 CNG की कीमत 5.96 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 998cc का इंजन मिलता है। इसका माइलेज 33 किलोमीटर प्रति किलो (कंपनी का दावा) का है। यह एक कॉम्पैक्ट साइज कार है, जो काफी किफायती है। इसमें आपको आसान हैंडलिंग और अच्छा माइलेज देखने को मिलता है।

3. टाटा टिगोर CNG

टाटा टिगोर CNG की कीमत 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें ग्राहकों को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 26.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (कंपनी का दावा) है। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पेसियस इंटीरियर, शानदार लुक, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

4. हुंडई ग्रैंड i10 NIOS CNG

हुंडई ग्रैंड i10 NIOS CNG की कीमत 7.72 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 68 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 25.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (कंपनी का दावा) है।

5. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो CNG

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो CNG की कीमत 6.24 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 32.12 किलोमीटर प्रति किलो (कंपनी का दावा) है।

नोट- ये कीमतें एक्स-शोरूम की हैं, जो आपकी लोकेशन के अनुसार बदल सकती हैं। इनका माइलेज आपकी ड्राइविंग स्टाइल और सड़क की स्थिति पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें:कितनी सेफ है बजाज फ्रीडम CNG? जब ट्रक चढ़ा तो पता चला सच, ये रहे 11 क्रैश टेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें