Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai new suv is preparing to enter the market to compete with maruti fronx

मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देने मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की नई SUV, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स

देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) आने वाले समय में भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट से आती है। ऐसे में देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) आने वाले समय में भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट autocarindia में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई की अपकमिंग क्रॉसओवर एसयूवी Bc4i हो सकती है जो फाइनेंशियल ईयर 2027 में भारतीय सड़कों पर दिखेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई की अपकमिंग एसयूवी विदेश में बिकने वाली हुंडई बेयोन (Hyundai Bayon) पर बेस्ड होगी। मार्केट में इस क्रॉसओवर एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर और टाटा नेक्सन से होगा।

ये भी पढ़ें:कितनी सेफ है बजाज फ्रीडम CNG? जब ट्रक चढ़ा तो पता चला सच, ये रहे 11 क्रैश टेस्ट

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

कई मीडिया रिपोर्ट से दावा कर रहे हैं कि हुंडई की अपकमिंग एसयूवी को कंपनी की मौजूदा श्रीपेरंबदूर प्लांट में बनाया जाएगा जो इसके एसयूवी वॉल्यूम में लगभग 1 लाख यूनिट जोड़ सकता है। बता दें कि हुंडई बेयोन, i20 पर बेस्ड एक क्रॉसओवर एसयूवी है जो बलेनो के लिए फ्रोंक्स की तरह ही है। बता दें कि इस एसयूवी को साल 2021 में ग्लोबल लॉन्च होने के बाद हाल में ही मिड-लाइफ अपडेट मिला है। बता दें कि फेवलिफ्टेड हुंडई बेयोन में वरना की तरह पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार है। साथ ही हर कोने पर हेडलैंप के साथ एक होरिजेंटल ग्रिल भी मौजूद है। इसके अलावा, एसयूवी में पीछे की तरफ टेपरिंग रूफलाइन के साथ कूप-SUV जैसा सिल्हुट है।

ये भी पढ़ें:मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

कुछ ऐसा हो सकता है पावरट्रेन

दूसरी ओर अंदर की तरफ हुंडई बेयोन में भारत में बिक्री पर मौजूद i20 जैसे डैशबोर्ड, सीट, इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंट्रोल स्टॉक जैसे फीचर्स हैं। विदेश में हुंडई बेयोन दो ट्यूनिंग स्टेट में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आता है। भारत के लिए उम्मीद की जा रही है की एसयूवी अपने इंजन ऑप्शन को i20 और वेन्यू के साथ शेयर करेंगी। बता दें कि भारत में हुंडई i20 और वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि, हुंडई की अपकमिंग इस एसयूवी के बारे में अब तक कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च डेट नजदीक आने के साथ ही इसकी ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें