Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota INNOVA HYCROSS HYBRID waiting up to 13 months after placing your order

इस 8-सीटर कार को खरीदने की लाइन लग रही, 13 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड; पैसा लेकर शोरूम पहुंचे लोग फिर भी न मिल रही कार

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 8-सीटर पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस कार को खरीदने की लाइन लग रही है, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड 13 महीने पहुंच गया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 07:58 PM
share Share

टोयोटा की 8-सीटर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस बंपर डिमांड में है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का बुकिंग खुलते ही ग्राहक इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर टूट पड़े थे। आखिरकार भारी डिमांड के चलते कंपनी को इसके कुछ वैरिएंट की बुकिंग अस्थाई रूप से बंद करनी पड़ी थी। टोयोटा की ये एमपीवी अभी कंपनी की मोस्ट डिमांडिंग कार में से एक है। यही कारण है कि इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर अभी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। ये कंपनी का ऐसा एकमात्र मॉडल है, जिसका वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा 13 महीने तक का है। आइए जरा विस्तार से इसकी वेटिंग डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:मारुति फ्रांक्स और टोयोटा की टेसर में कौन पैसा वसूल? माइलेज किसका सबसे अच्छा?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस वैरिएंट की बात करें तो इसको घर लाने के लिए ग्राहकों को 13 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। जून 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस 8-सीटर पेट्रोल एमपीवी पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर बुकिंग के दिन से लभग 13 महीने का वेटिंग चल रहा है। फिलहाल, कंपनी ने हाइब्रिड वैरिएंट ZX और ZX(O) की बुकिंग कंपनी ने अस्थाई रूप से रोक रखी थी, लेकिन अब कंपनी ने इनकी बुकिंग फिर से ओपेन कर दी है।

कीमत कितनी है?

इस 8-सीटर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस के कीमत की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस (INNOVA HYCROSS) की कीमत भारतीय बाजार में बेस मॉडल के लिए 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इंजन पावरट्रेन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 186ps की पावर और 206nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174ps की पावर और 205nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

गजब फीचर्स

इसमें ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे गजब फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

माइलेज और स्पीड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट का माइलेज 21.1 किमी. प्रति लीटर है। ये 8-सीटर एमपीवी 0 से 100 किमी.प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।

ये भी पढ़े:मारुति फ्रांक्स और टोयोटा की टेसर में कौन पैसा वसूल? माइलेज किसका सबसे अच्छा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें