Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Innova Hycross hybrid waiting period up to 56 weeks in august 2024

लोग पैसा लेकर खड़े फिर भी नहीं मिल रही ये 8-सीटर हाइब्रिड कार, भयंकर डिमांड से 56 हफ्ते पहुंचा वेटिंग; माइलेज 21kmpl

भारी डिमांड के चलते टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। अगर आप इसे अगस्त 2024 में खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको टोयोटा की इस पॉपुलर MPV का वेटिंग पीरियड देखना होगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 06:53 AM
share Share

टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। इस कार की जबरदस्त डिमांड के चलते कंपनी ने कुछ समय पहले इसके टॉप मॉडल ZX और ZX(O) वैरिएंट की बुकिंग बंद कर दी थी। लेकिन, अब अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने इन दोनों वैरिएंट की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। अगर आप इसे अगस्त 2024 में खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको टोयोटा की इस पॉपुलर MPV का वेटिंग पीरियड देखना पड़ेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:100% रोड टैक्स फ्री! टोयोटा इनोवा समेत इन कारों पर आया ऑफर, सीधे ₹4.4 लाख की बचत

हाइब्रिड और पेट्रोल कार का वेटिंग

आपको बता दें कि टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस की डिमांड मार्केट में अभी भी बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से इनोवा हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड काफा लंबा हो गया है। अगर आप हाइब्रिड वैरिएंट लेना चाहते हैं, तो आपको करीब 56 हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट के लिए भी 26 हफ्ते तक का वक्त लग सकता है।

यानी अगर आप ये कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन, अगर आप इनोवा हाइक्रॉस के फीचर्स और परफॉर्मेंस के दीवाने हैं, तो शायद आपको इसका इंतजार करना चाहिए, क्योंकि एक अपने सेगमेंट में सबसे कंफर्टेबल 7-सीटर कार है।

कलर ऑप्शन और वैरिएंट

इनोवा हाइक्रॉस कार में कुल 6 GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) वैरिएंट मिलते हैं। आप इसे 7 या 8 सीटों के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। कार 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मिका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक, सिल्वर मेटैलिक, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और ब्लैकिश एगेहा ग्लास फ्लेक में उपलब्ध है।

कीमत कितनी है?

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होती है और 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इंजन पावरट्रेन

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 186ps की पावर और 206nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174ps की पावर और 205nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

माइलेज और स्पीड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। ये कार फुल टैंक में 1000 किमी. तक की रेंज तय करने में सक्षम है। ये 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

ये भी पढ़े:खुलासा! कितना है मारुति फ्रोंक्स के टक्कर की इस टोयोटा SUV का असली माइलेज?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें