Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition launched Check all details

ग्रैंड विटारा की छुट्टी करने आई टोयोटा की ये धांसू SUV, इसके साथ मिलेगा ये खास पैकेज

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन (Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition) भारत में लॉन्च हो गया है। ये एसयूवी 50,817 के फ्री कॉम्प्लिमेंटरी पैकेज के साथ आती है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन (Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition) भारत में लॉन्च हो गया है, जो फेस्टिव कॉम्पैक्ट एसयूवी में खास अपग्रेड लाता है। टॉप 2 वैरिएंट G और V में हाइब्रिड और निओ ड्राइव दोनों पावरट्रेन हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सभी टोयोटा (Toyota) ऑफिशियल डीलरशिप पर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध होगी। यह 50,817 के फ्री कॉम्प्लिमेंटरी पैकेज की पेशकश करता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा को यहां किया टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.71 लाख बचेंगे

लिमिटेड एडिशन केवल डीलरशिप पर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी। इंटीरियर को ऑल-वेदर 3D फ्लोरमैट, लेग्रूम लैंप और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर से लैस किया जाएगा। एक्सटीरियर की तरफ मडफ्लैप्स, डोर वाइजर, डोर क्रोम हैंडल, हुड एम्बलम और बॉडी क्लैडिंग होंगे। इसके अलावा फ्रंट, रियर बंपर, हेडलैंप, फेंडर और रियर डोर लिड के लिए गार्निश होंगे।

टोयोटा (Toyota) ने 2022 में अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser Hyryder) लॉन्च किया था। यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर स्पेसिफिकेशन

इसमें कोई अपग्रेड नहीं हैं। एसयूवी 1.5-लीटर नेचुरल नेट-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों से पावर जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, एक्सेसरीज से बदल गया लुक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

सेल्स-सर्विस कार बिजनेस, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष साबरी मनोहर ने कहा कि बढ़ती मांग और सकारात्मक बिजनेस ने हमें लगातार अपनी कारों को बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमें अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को समझकर उसे पूरा करना है।

उन्होंने आगे कहा कि शानदार TGA पैकेज की खासियत वाली अर्बन क्रूजर रायराइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए एक अधिक व्यक्तिगत और प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। साथ ही साथ प्रसिद्ध प्रदर्शन और दक्षता प्रदान करते हैं, जो Urban Cruiser Hyryder के लिए जानी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें