Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Taisor Limited Edition launched at Rs 10.56 lakh

टोयोटा की इस पॉपुलर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, बस 31 अक्टूबर तक मिलेगा फायदा; इतनी रखी कीमत

  • फेस्टिव सीजन के मौके पर टोयोटा ने भी अपनी टैसर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का हिस्सा है, जो कार को एक्सटीरियर और इंटीरियर को बदलने का काम करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सीजन के मौके पर टोयोटा ने भी अपनी टैसर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का हिस्सा है, जो कार को एक्सटीरियर और इंटीरियर को बदलने का काम करेगी। इस लिमिटेड एडिशन में 20,160 रुपए की टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) मिलती हैं। इसकी कीमत 10.56 लाख रुपए है। बाहर की तरफ इसमें ग्रेनाइट ग्रे और रेड कलर के फ्रंट और रियर अंडर स्पॉइलर, डोर सिल गार्ड, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम गार्निश, फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग शामिल हैं। केबिन के अंदर, लिमिटेड एडिशन में डोर वाइजर, ऑल-वेदर 3D मैट और डोर लैंप जोड़े गए हैं। ग्राहकों को इस लिमिटेड एडिशन का फायदा 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा।

अर्बन क्रूजर टैजर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा टैसर को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है, लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है। कूप-स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में चमकदार ब्लैक कलर में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs मिलते हैं। एसयूवी में अपडेटेड LED टेललाइट्स भी हैं, जो बूट पर एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ती हैं, जबकि मॉडल में नए स्टाइल वाले एलॉय व्हील भी हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा की इन कारों में कूट-कूटकर भरा लोहा, क्रैश टेस्ट में भी नहीं उड़ी धज्जियां

केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के जैसा है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि लगभग सभी अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एक 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे कई फीचर्स से लैस है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर एसी वेंट भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:आखिर क्या है फ्लेक्स फ्यूल? सरकार का प्लान, हर गाड़ी में हो इसका इस्तेमाल

टैजर को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पावर इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें