नाम बड़े और दर्शन छोटे: 9-एयरबैग वाली इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक; बीते महीने मिले सिर्फ 126 खरीददार
टोयोटा कैमरी के इंटीरियर में ग्राहकों के लिए थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
भारतीय मार्केट में लगातार बीते कुछ सालों से सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड में कमी देखी जा रही है। हालांकि, कुछ कारों ने अभी भी इस सेगमेंट में दबदबा बना कर रखा है। इनमें मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और हुंडई वरना जैसी कारें शामिल हैं। हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट की सेडान कारों को ग्राहक काफी कम मिलने लगे हैं। एक ओर जहां बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में सेडान सेगमेंट की बिक्री में 11,647 यूनिट कार बेचकर मारुति सुजुकी डिजायर ने टॉप पोजीशन हासिल किया। वहीं, दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर रही टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) को सिर्फ 126 ग्राहक मिले। इस दौरान टोयोटा कैमरी की बिक्री में 33.68 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में टोयोटा कैमरी को 190 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं टोयोटा कैमरी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है कार
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा कैमरी में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 218bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। कार में इंजन के साथ सीबीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जबकि कार में तीन ड्राइव मोड दिया गया है जिसमें स्पोर्ट, ईको और नॉर्मल मौजूद हैं। बता दें कि भारत में 5-सीटर टोयोटा कैमरी के मुकाबले में फिलहाल डायरेक्ट तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।
9-एयरबैग से लैस है कार
दूसरी ओर टोयोटा कैमरी के इंटीरियर में 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, कार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 9-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में टोयोटा कैमरी की एक्स-शोरूम कीमत 46.17 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।