Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda slavia got only 793 customers in july 2024 sales decreased by 52 percent

5-स्टार सेफ्टी वाली इस कार से अचानक रूठे ग्राहक, 50% से ज्यादा घट गई बिक्री; बीते महीने मिले सिर्फ 793 ग्राहक

स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 07:13 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान सेगमेंट की कारों को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर ने बिक्री की इस लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर ने इस दौरान 13.04 पर्सेंट की गिरावट के बावजूद 11,647 यूनिट कार की बिक्री कर डाली। इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर ने इस सेगमेंट के 44.98 पर्सेंट मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रही स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) को निराशा हाथ लगी। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 52.06 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 793 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा स्लाविया ने कुल 1,654 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं स्कोडा स्लाविया के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही हुंडई की 4 SUV

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो स्कोडा स्लाविया में 1.0-लीटर TSI इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि ग्राहकों को कार में 1.5-लीटर TSI टर्बो पैट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्कोडा स्लाविया में कंपनी अधिकतम 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में लगातार कम हो रही मारुति के इस पॉपुलर कार की डिमांड, 55% घट गई बिक्री

इतनी है स्कोडा स्लाविया की कीमत

दूसरी ओर कार के इंटीरियर में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने स्कोडा स्लाविया को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। स्कोडा स्लाविया का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना से होता है। स्कोडा स्लाविया की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 18.19 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें