Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire becomes the best selling sedan of july 2024 by beating aura amaze verna

नंबर-1 की पोजीशन से हट ही नहीं रही ये कार, फिर पीछे छूटे ऑरा, अमेज, वरना; अकेले 45% मार्केट पर किया कब्जा

भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान सेगमेंट के कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। इन कारों में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, होंडा सिटी, हुंडई वरना और होंडा अमेज जैसी कार शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 12:18 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती डिमांड के बीच सेडान कारों की पापुलैरिटी में कमी देखी जा रही है। हालांकि, इसके बावजूद भी मार्केट में कई सेडान कारों का दबदबा अभी भी बरकरार है। इन कारों में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कार शामिल है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई सेडान सेगमेंट के कार बिक्री की बात करें तो एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। हालांकि, इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की बिक्री में सालाना आधार पर 13.05 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इसके बावजूद भी मारुति सुजुकी डिजायर का सेडान सेगमेंट में मार्केट शेयर अकेले 44.98 पर्सेंट रहा। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी डिजायर ने कुल 11,647 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में मारुति सुजुकी डिजायर ने कुल 13,395 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने बिकने वाली टॉप–10 सेडान कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:एक झटके में ₹70000 सस्ती हो गई महिंद्रा की ये SUV, जानिए वेरिएंट वाइज छूट

44 पर्सेंट घट गई टाटा टिगोर की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा रही। हुंडई ऑरा ने इस दौरान 5.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,757 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा अमेज रही। होंडा अमेज ने इस दौरान 31.28 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,327 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फॉक्सवैगन वर्टेस रही। फॉक्सवैगन वर्टस ने इस दौरान 1.67 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,766 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा टिगोर रही। टाटा टिगोर ने इस दौरान 44.30 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,495 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:₹6.16 लाख की इस सस्ती कार से भी रूठे ग्राहक, बीते महीने मिले सिर्फ 90 खरीददार

55 पर्सेंट से ज्यादा घट गई सियाज की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई वरना रही। हुंडई वरना ने इस दौरान 50.31 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,420 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर होंडा सिटी रही। होंडा सिटी ने इस दौरान 35.25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 957 यूनिट कार की बिक्री। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 52.06 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 793 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी सियाज रही। मारुति सुजुकी सियाज ने इस दौरान 55.27 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 603 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर टोयोटा कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने इस दौरान 33.68 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 126 यूनिट कार की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें