Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Two Wheelers June 2024 Splendor Activa Pulsar Jupiter Access Ola S1 check details

एकमात्र ऐसी बाइक जिसे 30 दिन में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा, नंबर-2 रहा ये धांसू स्कूटर; टॉप-10 में आया ये ईवी

हीरो की स्प्लेंडर बाइक एकमात्र ऐसी बाइक थी, जिसे जून 2024 में 3 लाख से ज्यादा ने खरीदा। वहीं, दूसरे नंबर पर होंडा का स्कूटर रहा है। पिछले महीने ओला के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने टॉप-10 में जगह बनाई।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 21 July 2024 01:27 PM
share Share

जून 2024 के लिए भारत में टॉप-10 दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो उपभोक्ताओं की प्राथमिकता को दर्शाता है। इस ग्रुप में सबसे आगे एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर रही।  सबसे खास बात ये है कि जून 2024 के टॉप-10 दोपहिया वाहनों की लिस्ट में ओला S1 भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है, जो टॉप-10 टू-व्हीलर में एकमात्र ईवी थी। हीरो स्प्लेंडर एक ऐसी बाइक थी, जिसकी बिक्री पिछले महीने 3 लाख यूनिट को पार कर गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में लगाइए ये एक्सेसरीज, सेफ्टी के साथ भौकाल भी जमेगा

जून 2024 में टॉप-10 दोपहिया वाहन की बिक्री

इस ग्रुप में सबसे आगे हीरो स्प्लेंडर है, जिसकी प्रभावशाली 3,05,586 यूनिट बेची गईं, जो साल-दर-साल 28.21% की वृद्धि दर्शाती है। इस बाइक के पास 27.33% की पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी है।

दूसरे स्थान पर होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा 2,33,376 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो पिछले साल की तुलना में 78.38% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। इसने 20.87% बाजार पर कब्जा कर रखा है। होंडा शाइन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसकी 1,39,587 यूनिट सेल हुईं, जो जून 2023 से 40.64% की वृद्धि और 12.48% बाजार हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है।

बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ने 1,11,101 यूनिट की बिक्री के साथ अपना स्थिर प्रदर्शन बनाए रखा, जो 3.63% की वृद्धि दर्शाता है और 9.94% बाजार हिस्सेदारी रखता है। हीरो एचएफ डीलक्स में 0.75% की न्यूनतम वृद्धि देखी गई। 89,941 यूनिट की बिक्री के साथ इसने 8.04% बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी स्थिति बरकरार रखी। टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर ने 12.21% की ठोस वृद्धि हासिल की। इसने 72,100 यूनिट्स की बिक्री के साथ 6.45% बाजार पर कब्जा कर लिया। इसी तरह सुजुकी एक्सेस ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। इसने 52,192 यूनिट्स की बिक्री के साथ 4.67% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली।

टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड ने 17.10% की वृद्धि दर्ज की और इसकी 40,397 यूनिट सेल हुईं। इसकी बाजार हिस्सेदारी 3.61% रही। स्पोर्टी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे की 37,162 यूनिट्स की बिक्री के साथ महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई, जिसमें 32.12% की वृद्धि और 3.32% की बाजार हिस्सेदारी दर्ज की गई। खास रूप से ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 107.57% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की। ओला S1 ने पिछले महीने 36,723 यूनिट की सेल की और 3.28% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

ये भी पढ़े:बारिश आई, परेशानी लाई! इन 5 आसान टिप्स को अपनाकर बचाएं अपनी बाइक, वरना पछताएंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें