Hindi Newsऑटो न्यूज़Five essential tips to keep your bike safe in rains Monsoon know details

बारिश आई, परेशानी लाई! इन 5 आसान टिप्स को अपनाकर सेफ रखें अपनी बाइक, वरना ठीक कराने में हजारों खर्च करने पड़ेंगे

बारिश गर्मी से निजात तो पहुंचाती है, लेकिन मोटरसाइकिल से चलने वालों के लिए परेशानी भी ले आती है। इसीलिए, आज हम यहां 5 आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपकी बाइक बारिश के मौसम में भी सरपट दौड़ेगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 21 July 2024 05:14 PM
share Share

बरसात का मौसम भले ही गर्मी से राहत दिलाए, मगर ये बाइक वालों के लिए थोड़ी परेशानी भी लेकर आता है। फिसलन वाली सड़कें गाड़ी चलाने का मजा किरकिरा कर देती हैं, ऊपर से बाइक भी खराब होने का डर रहता है, तो इस मौसम में अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान से टूल्स की जरूरत है, न कि मैकेनिक के चक्कर लगाने की। आइए ऐसे ही 5 टिप्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में होने वाली है महिंद्रा के 2 नई EV की एंट्री

बैटरी का रखें ध्यान

सबसे पहले अपनी बाइक की जान यानी बैटरी का ध्यान रखें। अगर बैटरी पुरानी हो गई है, तो उसे बदलवाना ही बेहतर है। मगर, थोड़ा जुगाड़ भी चल सकता है। बारिश के पानी से बचाव के लिए बैटरी कनेक्टर्स पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा दें। ये खासकर तब काम आता है, जब आप रोजाना बारिश में फंसते हैं या अक्सर पानी वाली सड़कों से निकलते हैं। पेट्रोलियम जेली लगाने से बैटरी टर्मिनल में जंग नहीं लगेगा। बारिश उन्हें खराब नहीं कर पाएगी। अगर आप मानसून में बाइक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो बैटरी को डिस्कनेक्ट करना भी अच्छा रहेगा।

चेन को रखें लुब्रिकेटेड

बारिश के मौसम में चेन और बाकी चलते हुए पार्ट्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। दरअसल, बारिश का पानी इन पार्ट्स के बीच के ग्रीस को धो सकता है। इससे घर्षण बढ़ जाता है और जंग लगने का खतरा भी रहता है, तो अपनी बाइक या स्कूटर की चेन, थ्रॉटल केबल और बाकी जरूरी पार्ट्स को नियमित रूप से लुब्रिकेट करते रहें। लंबे समय तक सुरक्षा के लिए वाटरप्रूफ चेन ल्यूब का इस्तेमाल करना और भी फायदेमंद होगा।

वेंटीलेटेड टायर, सुरक्षित सफर

सड़क पर संभलकर रहने के लिए टायरों में हवा का सही प्रेशर बनाए रखना बहुत जरूरी है। अपनी गाड़ी के मैन्युअल को देखें और टायरों में हवा भरें। बारिश में फिसलन वाली सड़कों पर भी अच्छी हवा वाले टायर गाड़ी को संभाल कर रखेंगे। साथ ही टायरों की स्थिति पर भी नजर रखें। अगर टायर की गहराई 70% से कम हो गई है, तो नए टायर लगवाने में ही समझदारी है। ये सिर्फ आपकी सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरों के लिए भी जरूरी है।

बिजली का चेकअप, टेंशन बाय-बाय

अपनी बाइक की सारी वायरिंग सही ढंग से की गई हो, ये जरूर देखें। साथ ही इंडिकेटर, हेडलाइट और टेललाइट भी चालू होने चाहिए। अगर इनमें से कोई भी चीज काम नहीं कर रही है, तो तुरंत ठीक करवा लें। मानसून में खराब वायरिंग की वजह से स्पीडोमीटर जैसी चीजें भी खराब हो सकती हैं। ढीली वायरिंग या कनेक्टर में जंग लग सकता है और बिजली के पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं।

बाइक को साफ करना न भूलें

बारिश के बाद या खराब सड़क से निकलने के बाद अपनी बाइक को साफ करना न भूलें। इसके लिए आप नियमित समय पर प्रेशर वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, रोज धोने की जरूरत नहीं है। वहीं, अपने रेनकोट, हेलमेट, जैकेट, पैंट, ग्लव्स और बूट्स का भी ध्यान रखें। गीले राइडिंग गियर में फंगस लगने का खतरा रहता है। इसलिए, आपको इसे भी ड्राई प्लेस पर रखना चाहिए। 

ये भी पढ़ें:अब 33km से भी ज्यादा का माइलेज देगी ₹4 लाख वाली ये कार, ये है मारुति का प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें