Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Guerrilla 450 Accessories Revealed check details

रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में लगाइए ये एक्सेसरीज, सेफ्टी के साथ भौकाल भी जमेगा; लाखों में एक लगेगी आपकी धाकड़ बाइक

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) के साथ कंपनी ने इस बाइक के लिए एक्सेसरीज (Accessories) भी पेश की है। ग्राहक कंपनी की इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर अपनी बाइक को और भी खास बना सकते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 18 July 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

स्पेन के बार्सिलोना में लॉन्च होने के बाद से Royal Enfield Guerrilla 450 ने भारतीय और दुनिया भर के मोटरसाइकिल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। अब, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इस बाइक के लिए कई एक्सेसरीज (Accessories) भी पेश किए हैं, जिनकी कीमतों का खुलासा भी हो गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड की न्यू गुरिल्ला 450 भारत में लॉन्च, इसे खरीदें या नहीं; जाने डिटेल

गुरिल्ला 450 की ऐक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) की शुरुआती कीमत ₹2.39 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ₹2.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कीमत में आपको शानदार परफॉर्मेंस, फीचर्स और स्टाइल वाली बाइक मिलती है। अब, Royal Enfield ने इन ऐक्सेसरीज के साथ Guerrilla 450 को और भी खास बनाने का मौका दिया है।

इन ऐक्सेसरीज के साथ आप अपनी गुरिल्ला 450 को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने फंक्शनल और प्रोटेक्टिव ऐक्सेसरीज के साथ-साथ स्टाइलिश ऐक्सेसरीज भी पेश किए हैं, जो बाइक की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं।

प्रोटेक्टिव ऐक्सेसरीज

प्रोटेक्टिव ऐक्सेसरीज की बात करें तो इसमें 1,950 रुपये का सिल्वर रेडिएटर गॉर्ड, 1,950 रुपये का हेडलाइट ग्रिल, 3,450 रुपये का ब्लैक एंड सिल्वर सैंपगार्ड, 1,100 रुपये का ब्लैक एंड नेवी वाटर रेजिस्टेंस-बाइक कवर, 3,750 रुपये का ब्लैक कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड और 4,750 रुपये का (Black Compact Engine Guard) ब्लैक लार्ज इंजन गार्ड मिलता है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने GMA Products (Genuine Motorcycle Accessories) का इस्तेमाल करने की सलाह देती है, क्योंकि हिमालयन 450 (Himalayan 450) में बाहर की एक्सेसरीज का यूज करने से कई समस्याएं सामने आई हैं।

स्टाइलिश एक्सेसरीज

स्टाइलिश एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें 650 रुपये का बार एंड मिरर माउंट, 1,050 रुपये का ब्लैक या सिल्वर ऑयल फिलर कैप मिलता है। इसके अलावा 2,650 का टिंटेड फ़्लाई स्क्रीन, 2,750 का Halycon ब्लैक पेंटेड इंस्ट्रूमेंट काउल, 4,950 का ब्लैक बेंच सीट और 4,950 रुपये में ब्लैक अर्बन सीट मिलती है। खरीदार Tinted Flyscreen या Halycon Black Painted Instrument Cowl को अपनी बाइक का लुक और भी आकर्षक बनाने के लिए चुन सकते हैं।

गुरिल्ला 450 का पावर और फीचर

गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का नया Sherpa 450 इंजन है। यह 452cc, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड यूनिट 40 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, LED लाइटिंग, ट्रिपर डैश गूगल मैप नेविगेशन सिस्टम और मोटे टायर मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) अपनी क्लासिक रेट्रो हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल से अलग है। इसमें सब कुछ है, जो आप एक आधुनिक अडवेंचर बाइक से चाहते हैं। इसके एक्सेसरीज आपके लिए इसे और भी खास बना देते हैं।

ये भी पढ़ें:17 जुलाई को आ रही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450 में क्या होगा खास? फटाफट जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें