Hindi Newsऑटो न्यूज़The Great Honda Fest continues in november 2024

होंडा की सभी कारों पर आया ईयरएंड डिस्काउंट, ग्राहकों के 1.22 लाख रुपए बच रहे; देखें सभी की लिस्ट

  • होंडा पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 में अपनी कारों पर फेस्टिवल डिस्काउंट दे रही थी। कंपनी ने इस ऑफर का 'द ग्रेट होंडा फीस्ट' का नाम दिया था। इस फीस्ट में ग्राहकों को 1.22 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

होंडा पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 में अपनी कारों पर फेस्टिवल डिस्काउंट दे रही थी। कंपनी ने इस ऑफर का 'द ग्रेट होंडा फीस्ट' का नाम दिया था। इस फीस्ट में ग्राहकों को 1.22 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा था। इतना ही नहीं, कंपनी अपने सभी मॉडल पर डिस्काउंट दे रही थी। इसमें अमेज, सिटी, सिटी e:HEV और एलिवेट शामिल थी। ऐसे में कंपनी ने अपने डिस्काउंट को इस महीने के लिए भी बढ़ा दिया है। कंपनी ने कारों पर ईयरएंड डिस्काउंट शुरू किया है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा।

होंडा की कारों पर नवंबर में डिस्काउंट
मॉडलडिस्काउंट
होंडा अमेज1,22,000 रुपए तक
होंडा सिटी1,14,000 रुपए तक
होंडा सिटी e:HEV90,000 रुपए तक
होंडा एलिवेट75,000 रुपए तक

होंडा कारों पर मिलने वाले नवंबर डिस्काउंट की बात करें तो अमेज पर 1,22,000 रुपए तक, सिटी पर 1,14,000 रुपए तक, होंडा सिटी e:HEV पर 90,000 रुपए तक और एलिवेट पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। खास बात ये है कि कंपनी की तरफ से ये ईयरएंड स्टॉक क्लियरेंस सेल भी है। होंडा के लिए पिछले 3 महीने से सेल्स के आंकड़ा लगभग स्थिर बने हुए हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान भी इसकी सेल्स में इजाफा नहीं हुआ है। दरअसल, कंपनी ने अगस्त में 5,326 यूनिट, सितंबर में 5,675 यूनिट और अक्टूबर में 5,546 यूनिट बेचीं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा, एलिवेट को टक्कर देने वाली सेल्टोस पर आया 2 लाख रुपए का डिस्काउंट

होंडा का एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम
माइलेज लिमिट की चिंता किए बिना जितनी जरूरत हो गाड़ी को उतना चलाने की मजा ले सकते हैं। स्टैंडर्ड वारंटी से अलग एक्सटेंडेड सेफ्टी, एक्सटेंडेड वारंटी नियमों और शर्तों के अनुसार खराब पाए जाने वाले स्पेयर के मेंटेनेंस या उनको बदलने के लिए कवरेज प्रदान करना, स्पेयर और लेवर दोनों के लिए ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। हाई क्वालिटी वाले मेंटेनेंस और मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए होंडा के व्यापक अखिल भारतीय डीलर सर्विस नेटवर्क और सर्टिफाइट टेक्नीशियन तक पहुंच। अपने वाहन को बेचते समय पूरी तरह से ट्रांसफर करने योग्‍य वारंटी के साथ गाड़ी का रीसेल प्राइस बढ़ा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:ग्लैंजा, टैसर और हाइराइडर के स्पेशल एडिशन एक्सेसरीज पैक लॉन्च, जानिए कीमत

ईयरएंड डिस्काउंट में कार खरीदें या नहीं
इस महीने कई कंपनियां अपनी कारों पर ईयरएंड डिस्काउंट लेकर आई है। ईयरएंड में कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल जाता है। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि जो कार नवंबर और दिसंबर में तैयार होती हैं वो जनवरी में एक साल पुरानी हो जाएगी। यानी कोई कार नवंबर 2024 में तैयार हुई है, तो वो जनवरी 2025 में टेक्निकली एक साल पुरानी हो जाएगी। इस वजह से जनवरी में ऐसी कार को खरीदने वाले ग्राहक नहीं मिलते। कंपनियां 2024 तैयार हुई कारों को इसी साल खत्म करना चाहती है। यही वजह है कि कंपनियां 2024 में तैयार की गई कारों पर बड़ा ऑफर लेकर आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें