Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Introduces Special Limited Edition of Glanza, Taisor and Urban Cruiser Hyrdyer

टोयोटा ग्लैंजा, टैसर और हाइराइडर के स्पेशल एडिशन एक्सेसरीज पैक लॉन्च, सभी पर 1 लाख का डिस्काउंट

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के लिए पिछले कुछ महीनों से सेस्स के आंकड़े काफी बेहतर होते जा रहे हैं। ऐसे में कंपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए सभी तरह के प्रयास भी कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के लिए पिछले कुछ महीनों से सेस्स के आंकड़े काफी बेहतर होते जा रहे हैं। ऐसे में कंपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए सभी तरह के प्रयास भी कर रही है। अब कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडल ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी इन मॉडल के साथ ग्राहकों के लिए इस साल को यादगार बनाना चाहती है। बात दें कि कंपनी के हाल ही में पेश किए गए फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब कंपनी ने स्पेशल लिमिटेड-एडिशन टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) पैकेज की पेशकश की है।

स्पेशल लिमिटेड एडिशन के अलावा, टोयोटा टोयोटा ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर (CNG मॉडल को छोड़कर) पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का ईयर एंड डिस्काउंट भी मिल रहा है। ग्राहकों को इसका फायदा 31 दिसंबर, 2024 तक मिलेगी।

टोयोटा ग्लैंजा स्पेशल लिमिटेड एडिशन
इस कार के स्पेशल लिमिटेड एडिशन 9 TGA एक्सेसरीज की कीमत 17,381 रुपए है। इस एक्सेसरीज में 3D फ्लोरमैट, प्रीमियम डोर विजर्स, लोअर ग्रिल गार्निश, ORVM गार्निश क्रोम, रियर लैंप गार्निश क्रोम, फ्रंट बंपर गार्निश, फेंडर गार्निश क्रोम, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर और रियर बंपर गार्निश क्रोम मिलती है।

ये भी पढ़ें:नई डिजायर के लिए लिया 6 लाख रुपए का लोन, तो 7 साल तक कितनी बनेगी EMI?

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर स्पेशल लिमिटेड एडिशन
इस कार के स्पेशल लिमिटेड एडिशन 9 TGA एक्सेसरीज की कीमत 17,931 रुपए है। इस एक्सेसरीज को E, S, और S+ (पेट्रोल ग्रेड) ट्रिम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ऑल-वेदर 3D मैट, 3D बूट मैट, हेडलैंप गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, बॉडी कवर, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रियर बंपर कॉर्नर गार्निश (ब्लैक ग्लॉस और रेड), रूफ एंड स्पॉइलर एक्सटेंडर (ब्लैक ग्लॉस और रेड) और फ्रंट बंपर गार्निश (ब्लैक ग्लॉस और रेड) शामिल है।

ये भी पढ़ें:डिजायर के बेस वैरिएंट LXI में क्या-क्या मिलेगा? खरीदने से पहले जान लो पूरी डिटेल

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर स्पेशल लिमिटेड एडिशन
इस कार के स्पेशल लिमिटेड एडिशन 13 TGA एक्सेसरीज की कीमत 50,817 रुपए है। इस एक्सेसरीज को S,G और V ट्रिम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मडफ्लैप, डोर वाइजर प्रीमिय, ऑल-वेदर 3डी फ्लोरमैट, फ्रंट बंपर गार्निश, रियर बंपर गार्निश, हेड लैंप गार्निश, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, रीड डोर लिड गार्निश, लेग रूम लैंप, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और डोर क्रोम हैंडल शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें