Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Seltos Discounts Rs 2 Lakh in November 2024

क्रेटा, विटारा, एलिवेट को टक्कर देने वाली इस SUV पर आया 2 लाख रुपए का डिस्काउंट; जानिए डिटेल

  • किआ इंडिया ने इस महीने अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउसमेंट कर दिया है। कंपनी अपनी पॉपलुर SUV सेल्टोस पर नवंबर में 2 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया ने इस महीने अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउसमेंट कर दिया है। कंपनी अपनी पॉपलुर SUV सेल्टोस पर नवंबर में 2 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। किआ की सेल्स पिछले इस पूरी साल काफी डाउन रही है। फेस्टिव सीजन के दौरान भी कंपनी ग्राहकों को खींचने में नाकाम रही है। ऐसे में सेल्टोस की सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी ने ये शानदार ऑफर लेकर आई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर तक मिलेगा। बता दें कि सेल्टोस की अगस्त में 6,536 यूनिट, सितंबर में 6,959 यूनिट और अक्टूबर में 6,365 यूनिट बिकी थीं।

किआ सेल्टोस पर डिस्काउंट नवंबर 2024
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतऑफर प्राइसडिस्काउंट
HTX iMT 1.5L डीजल₹17,26,900₹15,33,346₹1,93,554
HTX Plus iMT 1.5T पेट्रोल₹18,72,900₹16,73,973₹1,98,927
HTX Plus iMT 1.5 डीजल₹18,94,900₹16,95,163₹1,99,737
HTK Plus iMT 1.5 डीजल₹15,09,900₹13,22,676₹1,87,224

किआ सेल्टोस के नवंबर डिस्काउंट की बात करें तो HTX iMT 1.5L डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17,26,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 15,33,346 रुपए हो गई है। यानी इस पर 1,93,554 रुपए का फायदा मिल रहा है। HTX Plus iMT 1.5T पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18,72,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 16,73,973 रुपए हो गई है। यानी इस पर 1,98,927 रुपए का फायदा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:नई डिजायर के लिए लिया 6 लाख रुपए का लोन, तो 7 साल तक कितनी बनेगी EMI?

HTX Plus iMT 1.5 डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18,94,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 16,95,163 रुपए हो गई है। यानी इस पर 1,99,737 रुपए का फायदा मिल रहा है। HTK Plus iMT 1.5 डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15,09,900 रुपए है, लेकिन अभी इसकी ऑफर प्राइस 13,22,676 रुपए हो गई है। यानी इस पर 1,87,224 रुपए का फायदा मिल रहा है।

किआ सेल्टोस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नए सेल्टोस ग्रैविटी एडिशन में डैश कैमरा, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस सोर्स्ड (Bose-sourced) म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर और एक ग्रैविटी (Gravity) बैज जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा यह नया वैरिएंट तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और डार्क गन मेटल मैट फिनिश कलर ऑप्शन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:डिजायर के बेस वैरिएंट LXI में क्या-क्या मिलेगा? खरीदने से पहले जान लो पूरी डिटेल

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो सेल्टोस ग्रैविटी को दो इंजन विकल्पों के साथ चुना जा सकता है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो पेट्रोल मोटर को 6-स्पीड मैनुअल और एक iMT यूनिट मिलता है। इसका डीजल इंजन खास रूप से मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें