Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla To Launch Cars In India This Year Affordable Model 2 In The Works

टेस्ला ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर काम शुरू किया, भारतीय बाजार के लिए हो रही तैयार; इस महीने प्लांट भी होगा फाइनल!

  • अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चर टेस्ला को भारतीय बाजार में एंट्री मिल चुकी है। सरकार द्वारा नई ईवी पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद इसे हरी झंडी मिल गई। हर साल 15% आयात शुल्क की कम कीमत पर 8,000 ईवी के एक्सपोर्ट की अनुमति मिली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 01:27 PM
share Share

अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चर टेस्ला को भारतीय बाजार में एंट्री मिल चुकी है। सरकार द्वारा नई ईवी पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद इसे हरी झंडी मिल गई। हर साल 15% आयात शुल्क की कम कीमत पर 8,000 ईवी के एक्सपोर्ट की अनुमति मिली है। यह पॉलिसी पूर्व-निर्धारित शर्त के साथ लागू की गई है जिसमें कंपनी को कम से कम 4,150 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा। साथ ही, 25% पार्ट्स भारत में ही तैयार किए जाएंगे। अब नई खबरों का मानें तो टेस्ला के जर्मनी के प्लांट में भारत-स्पेक राइट-हैंड ड्राइव मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

इस महीने टेस्ला की टीम आएगी
भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल पर अभी सस्पेंस है। कंपनी जर्मनी प्लांट में यूएस-बेस्ड मॉडल Y का प्रोडक्शन करती है। टेस्ला कारों का भारत पहुंचने वाला पहला सेट नई ईवी पॉलिसी का उपयोग करेगी, जो 15% आयात शुल्क पर प्रति वर्ष 8,000 इकाइयों तक आयात की अनुमति देगी। इसके अलावा, टेस्ला के अधिकारियों की एक विशेष टीम उपरोक्त 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की फैक्ट्री स्थापित करने के लिए स्थानों की तलाश के लिए अप्रैल के आखिर तक भारत आएगी।

ये भी पढ़ें:टैसर, फ्रोंक्स, सोनेट, XUV300, मैग्नाइट, नेक्सन, ब्रेजा; कौन बेस्ट माइलेज SUV?

ये राज्य प्लांट की पहली प्राथमिकता
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपनी प्लांट के लिए लिए जिन राज्यों पर फोकस कर रही है उसमें महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार निर्माता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, NCR के आसपास के स्थानों की भी तलाश करेगी। बंदरगाहों के चलते समंदर से जुड़े राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसका फायदा महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने कर दी कारों की कीमत में भारी कटौती, 6 लाख से कम में आएगी ये कार!

भारत के लिए सस्ती ई-कार बनाएगीमाना जा रहा है कि कंपनी ने भारत के लिए नई अफॉर्डेबल और छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे 'मॉडल 2' नाम से जाना जाएगा। इस नई ईवी का प्रोडक्शन कंपनी की भारतीय प्लांट में करेगी। साथ ही, इसे दक्षिण पूर्व एशिया, खाड़ी, अफ्रीका और दक्षिणी और पूर्वी यूरोप जैसे अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। 'मॉडल 2' की कीमत 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) से कम होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें