Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Taisor, Fronx, Brezza, Sonet, Nexon Fuel efficiency compared

टैसर, फ्रोंक्स, सोनेट, XUV300, मैग्नाइट, नेक्सन या ब्रेजा; कौन है बेस्ट माइलेज SUV और किस पर लगाएं पैसा?

  • टोयोटा की टैसर (Taisor) भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। इस कॉम्पैक्ट SUV को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। देखने में ये काफी हद तक फ्रोंक्स के जैसी है, लेकिन फ्रंट ग्रिल में अंतर देखने को मिलता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 11:20 AM
share Share

टोयोटा की टैसर (Taisor) भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। इस कॉम्पैक्ट SUV को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। देखने में ये काफी हद तक फ्रोंक्स के जैसी है, लेकिन फ्रंट ग्रिल में अंतर देखने को मिलता है। वैसे, ये टोयोटा की एंट्री लेवल SUV भी बन गई है। जिसकी शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति फ्रोंक्स के साथ किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से होगा। ऐसे में आप इन सभी SUVs में से किसे खरीदा जाए इसे लेकर कन्फ्यूज हैं, तब हम आपको इनके माइलेज की डिटेल बता रहे हैं। माइलेज किसी भी कार की सेल्स में अहम रोल प्ले करता है।

टैजर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, टर्बोचार्ज्ड इंजन 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें CNG पावरट्रेन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने कर दी कारों की कीमत में भारी कटौती, 6 लाख से कम में आएगी ये कार!
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का माइलेज कम्पेरिजन
पावरट्रेनटैसरफ्रोंक्सब्रेजा
पेट्रोल MT21.5kpl (turbo)/21.7kpl (NA)21.5kpl (turbo)/21.7kpl (NA)19.89kpl
पेट्रोल AT20 kpl (turbo)/22.8kpl (NA)20 kpl (turbo)/22.89kpl (NA)19.80kpl
CNG28.51km/kg28.51km/kg25.51km/kg

सबसे पहले बात करें टोयोटा टैसर के माइलेज को तो इसके पेट्रोल MT का माइलेज 21.5kpl (टर्बो) और 21.7kpl (NA) के लिए मिलता है। वहीं, इसका पेट्रोल AT का माइलेज 20 kpl (टर्बो) और 22.8kpl (NA) है। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 28.51km/kg है। अब बात करें मारुति फ्रोंक्स की तो इसके पेट्रोल MT का माइलेज 21.5kpl(टर्बो) और 21.7kpl (NA) के लिए मिलता है। वहीं, इसका पेट्रोल AT का माइलेज 20 kpl (टर्बो) और 22.89kpl (NA) है। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 28.51km/kg है। बात करें मारुति ब्रेजा की तो इसे पेट्रोल MT का माइलेज 19.89kpl, पेट्रोल AT का माइलेज 19.80kpl और CNG वैरिएंट का माइलेज 25.51km/kg है।

ये भी पढ़ें:लोग आंख बंद करके खरीद रहे ये 7-सीटर कार, इसके सामने इनोवा, फॉर्च्यूनर भी फेल
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट का माइलेज कम्पेरिजन
पावरट्रेनसोनेटXUV300मैग्नाइटनेक्सन
पेट्रोल MT18.83kpl (NA)/18.7kpl (turbo iMT)17-18.2kpl19.35kpl (NA)/20kpl (turbo)17.44kpl
पेट्रोल AT19.2kpl (turbo)17kpl19.35kpl (NA)/20kpl (turbo)17.18kpl (AMT)/17.01kpl (DCT)
CNG----

अब बात करें किआ सोनेट को तो इसके पेट्रोल MT का माइलेज 18.83kpl (NA) और 18.7kpl (टर्बो iMT) के लिए है। इसके पेट्रोल AT का माइलेज 19.2kpl (टर्बो) है। महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल MT का माइलेज 17-18.2kpl है। जबकि इसके पेट्रोल AT का माइलेज 17kpl है। निसान मैग्नाइट की बात करें को इसका पेट्रोल MT का माइलेज 19.35kpl (NA) और 20kpl (टर्बो) के लिए है। वहीं, इसका पेट्रोल AT का माइलेज 19.35kpl (NA) और 20kpl (टर्बो) के लिए है। टाटा नेक्सन की बात करें तो इसके पेट्रोल MT का माइलेज 17.44kpl है। जबकि इसके पेट्रोल AT का माइलेज 17.18kpl (AMT) और 17.01kpl (DCT) के लिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें