Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 prices now start at Rs 5.99 lakh

इस कंपनी ने कर दी कारों की कीमत में भारी कटौती, अब 6 लाख से कम में आ जाएगी ये लग्जरी कार! देखें नई कीमत

  • इस महीने कई कंपनियों अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अब इस लिस्ट में फ्रांस की कंपनी सिट्रोन (Citroen) का नाम भी शामिल हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 08:51 AM
share Share

इस महीने कई कंपनियों अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अब इस लिस्ट में फ्रांस की कंपनी सिट्रोन (Citroen) का नाम भी शामिल हो गया है। सिट्रोन अप्रैल में अपनी कारों पर डिस्काउंट के साथ रेफरल रिवॉर्ड्स और फ्री कार क्लीनिंग का ऑफर भी दे रही है। साथ ही कंपनी ने नया एडिशन भी लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी इस महीने ग्राहकों को 1.90 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में आप सिट्रोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इस पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में जान लीजिए।

सिट्रोन की अब शुरुआती कीमत 5.99 लाख
सिट्रोन अप्रैल में C3 और C3 एयरक्रॉस पर भी छूट दे रही है, जिसके बाद C3 की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए और C3 एयरक्रॉस की कीमत 8.99 लाख रुपए हो गई है। कंपनी ने फिलहाल पूरी लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। ये भी साफ नहीं किया कि ये डिस्काउंट MY2023 या MY2024 मॉडल पर लागू हैं या नहीं। इससे पहले C3 की कीमत 6.16 लाख रुपए से शुरू थी। जबिक C3 एयरक्रॉस की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू थी। कंपनी अपने MY2023 मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। फरवरी 2024 में C3 एयरक्रॉस के MY2023 मॉडल पर 1.9 लाख रुपए तक की छूट मिल रही थी। जबकि C3 के MY2023 मॉडल पर 1.5 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे थे।

ये भी पढ़ें:छोटी कार का मतलब ये मॉडल... इसके सामने स्विफ्ट और बलेनो भी भरती हैं पानी!

सिट्रोन C3, eC3 का ब्लू एडिशन
कंपनी ने अपनी सेल्स में इजाफा करने के लिए eC3 और C3 के लिए एक नया ब्लू एडिशन भी लॉन्च किया है। इस एडिशन में एक स्पेशन कॉस्मो ब्लू पेंट शेड मिलता है, जो बाहर की तरफ स्पेशल ग्राफिक्स के साथ मोनोटोन या डुअल-टोन फिनिश में हो सकता है। अंदर की तरफ, ब्लू एडिशन में एक एयर प्यूरिफायर, इल्यूमिनिटेड कपहोल्डर्स, सिल प्लेट और एडिशन-स्पेशिल अपहोस्ट्री बिट्स मिलते हैं। सिट्रोन ने उन ट्रिम स्तरों का खुलासा नहीं किया है जिन पर यह एडिशन पेश किया गया है। न ही रेगुल मॉडल की तुलना में इसकी कीमत कितनी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:मारुति बलेनो पर डिस्काउंट, इस महीने खरीदने पर बचेंगे 53000 रुपए

सिट्रोन का तीसरा एनिवर्सिरी ऑफर
सिट्रोन भारतीय बाजार में अपनी तीसरी एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रही है। इसके चलते कंपनी ने कीमत कम करने के साथ एक नया कलर पेश किया है। साथ ही, ग्राहक रेफरल प्रोग्राम भी शुरू किया है, जो मौजूदा ग्राहकों को उनके माध्यम से आने वाले प्रत्येक ग्राहक रेफरल के लिए 10,000 रुपए का वाउचर देगा। सभी ग्राहकों को मुफ्त कार वॉश भी मिलेगा। जून तक कंनपी C3 हैचबैक को ऑटोमैटिक वैरिएंट भी लाएगी। वहीं 2024 की दूसरी छमाही से अपने सभी मॉडलों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर देगी। बता दें कि eC3 ने हाल ही में 0-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग मिली थी।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें