Hindi Newsऑटो न्यूज़tata tiago ev updated with new features

टाटा ने अपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार में जोड़े कई सारे नए फीचर्स, लेकिन कीमत में नहीं बढ़ाया 1 भी रुपया

  • टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टियोगा EV अप ज्यादा एडवांस्ड हो गई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टियोगा EV अप ज्यादा एडवांस्ड हो गई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अब इस इलेक्ट्रिक कार का XZ+ टेक लॉन्ग रेंज वैरिएंट ऑटो-डिमिंग IRVM के साथ आएगा। इससे ड्राइवर को अब दिन और रात के समय IRVM के स्विच को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, XZ+ वैरिएंट अब मोबाइल की फास्ट चार्जिंग के लिए 45W USB पोर्ट के साथ आता है।

टाटा ने अपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार में जो दूसरे चेंजेस किए हैं उसमें पोलन एयर फिल्टर और ऑटो-फोल्ड बाहरी रियर व्यू मिरर भी शामिल हैं। अब टियागो EV के केवल XZ+ वैरिएंट पर उपलब्ध हैं। टाटा ने इसके सभी वैरिएंट से ब्लैक रूफ भी हटा दी है। कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टैंडर्ड तौर पर ये ई-कार पहले की तरह सुरक्षा सेफ्टी के साथ आती है। इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और ऑटो बैटरी कट ऑफ जैसे फीचर मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, बेनलिंग पर FAME सब्सिडी फ्रॉड का आरोप, CBI करेगी जांच!

बता दें कि टाटा टियागो EV मीडियम और लॉन्ग रेंज वैरिएंट में आती है। इसका मिड रेंज वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 250Km और लॉन्ग रेंज वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 315Km की रेंज देती है। मीडियम रेंज वर्जन की इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देती है, जबकि लॉन्ग रेंज में आउटपुट 73bhp और 114Nm है। इसमें 4-लेवल ब्रेक रीजनरेशन और 2 ड्राइविंग मोड भी उपलब्ध हैं। टियागो EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रॉन eC3 और MG कॉमेट EV से होता है।

ये भी पढ़ें:सिंगल चार्ज पर 592Km दौड़ने वाली ई-कार की बुकिंग शुरू, इतना लगेगा टोकन अमाउंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें