Hindi Newsऑटो न्यूज़Volvo XC40 Recharge Single bookings open priced at Rs 54.95 lakh

सिंगल चार्ज पर 592Km दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, जानिए कितना लगेगा टोकन अमाउंट

  • वोल्वो ने अपने XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) के नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के नए वैरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 04:52 PM
share Share

वोल्वो ने अपने XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) के नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के नए वैरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। ये मॉडल कंपनी के बंगलुरु स्थित होसाकोटे प्लांट में तैयार किया जाएगा। XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर वैरिएंट के साथ आती है। कंपनी के दावे के मुकाबिक ये सिंगल चार्ज पर 475Km की रेंज देती है।

XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार 238 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 420 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। ICAT टेस्टिंग के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 592Km की रेंज देती है। कंपनी इस पर 8 साल की बैटरी वारंटी ऑफर कर रही है। कार के साथ वॉल बॉक्स चार्जर भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:फ्रोंक्स खरीदने का प्लान कर लो होल्ड, ये कंपनी ला रही इसका 'डुप्लिकेट' मॉडल!

इस SUV में 69 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। ये महज 7.3 सेकेंड में 0-100 km की रेंज पकड़ लेती है। बैटरी का वजन 500 किलो है। इस कार के फ्रंट में 31 लीटर का स्टोरेज दिया है। इसके साथ 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका इंटीरियर लैदर फ्री है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।

ये भी पढ़ें:भारत की सड़कों पर चुपके-चुपके दौड़ रही ये SUV, फिर भी पूरी डिटेल हो गई LEAK!

इस इलेक्ट्रिक SUV में शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें ADAS सेंसर प्लेटफॉर्म मिलता है। इसके अलावा रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग, कॉलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, पार्किंग असिस्टेंस सेंसर, 7 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए हैं। कार में 8 स्पीकर्स, एडवांस एयर प्यूरीफायर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें