नई SUV खरीदने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इन 5 मॉडल पर मिल रहा ₹1.80 लाख तक का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी पर सितंबर महीने के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। अगर इस महीने ग्राहक टाटा सफारी खरीदते हैं तो उन्हें अधिकतम 1.80 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी खरीदने के डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाले कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां सितंबर महीने के दौरान अपने पॉपुलर मॉडल पर बंपर छूट ऑफर कर रही हैं। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान नई एसयूवी खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 1.80 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसी एसयूवी के बारे में जिस पर सितंबर महीने के दौरान सबसे ज्यादा छूट मिल रही है।
Tata Safari
देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी पर सितंबर महीने के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। अगर इस महीने ग्राहक टाटा सफारी खरीदते हैं तो उन्हें अधिकतम 1.80 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा सफारी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 27.34 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Harrier
टाटा मोटर्स अपनी एक और पॉपुलर एसयूवी हैरियर पर भी सितंबर महीने के दौरान 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि आने वाले दिनों में कंपनी टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय मार्केट में टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 26.44 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra Thar
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर 3-डोर थार पर भी सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर सितंबर महीने के दौरान ग्राहक महिंद्रा थार खरीदते हैं तो उन्हें इस दौरान 1.55 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.60 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Grand Vitara
भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा पर भी सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने पर ग्राहकों को 1.23 लाख रुपये की अधिकतम बजट हो सकती है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Nexon
दूसरी ओर टाटा मोटर्स अपनी टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन पर सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों को सितंबर महीने के दौरान टाटा नेक्सन खरीदने पर अधिकतम 80,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.50 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।