Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch becomes the top selling car of january-august 2024

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका; ₹6.13 लाख की इस SUV का पूरा देश दीवाना; ब्रेजा, क्रेटा को पीछे छोड़ बिक्री में बनी नंबर-1

टाटा पंच (Tata Punch) ने जनवरी-अगस्त 2024 के दौरान कुल 1,42,072 यूनिट एसयूवी की बिक्री हासिल की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। दूसरी ओर अगर साल 2024 के पहले 8 महीने में होने वाली कुल कार बिक्री की बात करें तो इसमें भी टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी पंच ने टॉप पोजिशन हासिल किया। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार टाटा पंच (Tata Punch) ने जनवरी-अगस्त 2024 के दौरान कुल 1,42,072 यूनिट एसयूवी की बिक्री हासिल की। आइए जानते हैं इस दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: इन 5 हैचबैक मॉडल पर मिल रहा करीब ₹70000 तक की छूट

पांचवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी अर्टिगा

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति सुजुकी वैगनआर ने इस दौरान कुल 1,32,309 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 1,25,460 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने इस दौरान कुल 1,24,019 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने इस दौरान कुल 1,22,569 यूनिट कार की बिक्री।

ये भी पढ़ें:खत्म हुआ इंतजार, 6 नवंबर को मार्केट में होगी नए स्कोडा SUV की एंट्री

दसवें नंबर पर रही टाटा नेक्सन

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति सुजुकी बलेनो ने इस दौरान कुल 1,16,315 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति सुजुकी डिजायर ने इस दौरान कुल 1,16,085 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस दौरान कुल 1,13,870 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान के 1,11,350 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री थी इस लिस्ट में टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने इस दौरान कुल 1,06,517 यूनिट कार की बिक्री।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें