Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata punch rival Hyundai exter get 20th position in Top20 best selling car list in June 2024

गुरूर टूटा! नंबर-1 टाटा पंच से भिड़ने चली थी ये SUV, धड़ाम से नंबर-20 पर पहुंची; ₹6.12 लाख कीमत फिर भी कोई पूछ नहीं रहा

हुंडई एक्सटर का गुरूर चकनाचूर हो गया है। नंबर-1 टाटा पंच से भिड़ने आई एक्सटर SUV टॉप-20 कारों की बिक्री में धड़ाम से नंबर-20 पर पहुंच गई। इसकी कीमत सिर्फ 6.12 लाख है। फिर भी इसे कोई पूछ नहीं रहा है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 29 July 2024 11:34 AM
share Share

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की धाकड़ SUV पंच पिछले महीने टॉप-20 कारों की बिक्री में नंबर-1 रही थी। लेकिन, आज हम यहां पर टाटा पंच की रायवल एसयूवी एक्सटर की बात करने वाले हैं, जिसे हुंडई ने टाटा पंच से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही टाटा पंच एसयूवी का मार्केट में दबदबा है। पंच की शानदार बिक्री देखते हुए भारत में मारुति के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी हुंडई एक ऐसी एसयूवी लॉन्च करना चाहती थी, जो पंच से भी बेहतरीन हो। कंपनी ने किया भी ऐसा, लेकिन लॉन्चिंग के इतने दिन बाद भी एक्सटर एसयूवी अभी टाटा पंच से बहुत पीछे है। जहां एक ओर टाटा पंच ने टॉप-20 कारों की बिक्री में नंबर-1 पोजिशन हासिल की है, वहीं, एक्सटर 20वें नंबर पर है। इससे पता चलता है कि इस SUV की बिक्री बहुत कम है। आइए एक नजर टाटा पंच की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:डुअल CNG टैंक वाली एक्सटर SUV की धमाकेदार एंट्री, 27km/kg का माइलेज; कीमत इतनी

टाटा पंच SUV की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

महीनाबिक्री संख्या
जनवरी 202417,978
फरवरी 202418,438
मार्च 202417,547
अप्रैल 202419,158
मई 202418,949
जून 202418,238

ऊपर चार्ट में टाटा पंच की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है, जिससे पता चलता है कि टाटा पंच की बिक्री सबसे ज्यादा अप्रैल 2024 (19,158 यूनिट) में रही है। वहीं, सबसे कम बिक्री मार्च 2024 (17,547 यूनिट) में हुई थी। अब आइए टाटा पंच की रायवल एसयूवी हुंडई एक्सटर की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

टाटा पंच की रायवल SUV हुंडई एक्सटर की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

महीनाबिक्री संख्या
जनवरी 20248,229
फरवरी 20247,582
मार्च 20248,475
अप्रैल 20247,756
मई 20247,697
जून 20246,908
ये भी पढ़ें:ब्लैक कलर में भौकाल मचाने आई हुंडई की ये सस्ती SUV, कंपनी ने कीमत रखी काफी कम

ऊपर ग्राफ में टाटा पंच की रायवल SUV हुंडई एक्सटर की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि एक्सटर की सबसे ज्यादा बिक्री मार्च 2024 (8,475 यूनिट) में हुई थी। वहीं, सबसे कम बिक्री की बात करें तो सबसे कम बिक्री जून 2024 (6,908 यूनिट) में हुई है, जो कि टाटा पंच से काफी कम है।

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर की बिक्री रिपोर्ट

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर दोनों एक ही सेगमेंट की सब-कॉम्पैक्ट SUVs हैं। लेकिन, दोनों की बिक्री में काफी बड़ा अंतर है। अगर हम जून 2024 की बात करें तो जहां एक ओर टाटा पंच की 18,238 यूनिट सेल हुई है। वहीं, एक्सटर की जून 2024 में सिर्फ 6,908 यूनिट सेल हुई है। यह दर्शाता है कि हुंडई एक्सटर की तुलना में लोगों का भरोसा अभी भी टाटा पंच पर सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि टाटा पंच ने एक बार फिर टॉप-20 कारों की लिस्ट में नंबर-1 पोजिशन हासिल की है। वहीं, हुंडई की एक्सटर बिक्री चार्ट में फिसलकर 20वें नंबर पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:ब्लैक कलर में भौकाल मचाने आई हुंडई की ये सस्ती SUV, कंपनी ने कीमत रखी काफी कम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें