Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter Knight Edition launched in India at Rs. 8.38 lakh check details

ब्लैक कलर में भौकाल मचाने आई हुंडई की ये सस्ती SUV, कंपनी ने कीमत रखी काफी कम; टाटा पंच से होगी सीधी भिड़ंत

भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर का नाइट एडिशन (Hyundai Exter Knight Edition) लॉन्च हो चुका है, जिसकी कीमत 8.38 लाख रुपये है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 10 July 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपनी एक्सटर SUV (Exter SUV) की पहली सालगिरह मनाते हुए एक नया स्पेशल नाइट एडिशन (Knight Edition) लॉन्च किया है। एक्सटर नाइट एडिशन (Exter Knight Edition) SX और SX (O) वैरिएंट पर आधारित है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये है। इस बात पर ध्यान दें कि एक्सटर (Exter) को पिछले साल लॉन्च होने के बाद से 93,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री मिली है। आइए अब इस नाइट एडिशन की खासियत जानते है?

ये भी पढ़ें:ब्लूटूथ, स्लिपर क्लच और डुअल ABS जैसे फीचर से लोड होकर आई नई अपाचे, कीमत बस इतनी

नाइट एडिशन में क्या है खास?

इसके लुक में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है। Exter Knight Edition 5 मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए कलर ऑप्शन में Abyss Black, Shadow Grey, और Shadow Grey with Abyss Black roof जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

लैक आउट डिटेल और रेड एक्सेंट्स

इस एडिशन में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 15-इंच के डायमंड कट एलॉय व्हिल, हुंडई लोगो और एक्सटर बैजिंग और एक नाइट emblem को ब्लैक आउट किया गया है। SUV में फ्रंट और रियर बंपर, टेलगेट और फ्रंट ब्रेक कैलिपर पर रेड एक्सेंट्स हैं।

केबिन में बदलाव

ब्इसके केबिन में लैक और रेड थीम मिलेगी। केबिन को ब्लैक थीम से तैयार किया गया है, जिसमें रेड एक्सेंट्स और स्टिचिंग है।

अतिरिक्त फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फुटवेल लाइटिंग, मेटल स्कफ प्लेट्स, रेड स्टिचिंग वाले फ्लोर मैट और ख़ास नाइट थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है।

कीमत कितनी है?

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन (Exter Knight Edition) के वैरिएंट-वाइज एक्स शोरूम की कीमतें नीचे दी गई हैं।

ट्रांसमिशनवैरिएंटएक्स-शोरूम
MTSXRs. 8. 38 लाख
SX डुअल-टोनRs. 8.62 लाख
SX (O) कनेक्टRs. 9.71 लाख
SX (O) कनेक्ट डुअल-टोनRs. 9.86 लाख
AMTSXRs. 9.05 लाख
SX डुअल-टोनRs. 9.30 लाख
SX (O) कनेक्टRs. 10.15 लाख
SX (O) कनेक्ट डुअल-टोनRs. 10.43 लाख

इंजन और परफॉर्मेंस

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन (Hyundai Exter Knight Editon) में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:सबकुछ छोड़ टोयोटा की इस 8-सीटर कार पर टूटे लोग, कंपनी की बिक्री में नंबर-1 बनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें