डुअल CNG टैंक वाली एक्सटर SUV की धमाकेदार एंट्री, 27km/kg का माइलेज; कीमत इतनी कि बजट में बिल्कुल बैठेगी फिट
भारतीय बाजार में डुअल CNG टैंक वाली एक्सटर SUV की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। इसका माइलेज 27km/kg से ज्यादा का है। इसकी कीमत कंपनी ने काफी कम रखी है, जिससे ये कार आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठ सकती है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के नक्शेकदम पर चलते हुए हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने नई ट्विन CNG सिलेंडर टैंक टेक्नोलॉजी वाली एक्सटर एसयूवी लॉन्च की है। एक्सटर CNG डुओ तीन वैरिएंट S, SX और हाल ही में लॉन्च हुई SX नाइट एडिशन में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इंजन पावरट्रेन
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस न्यू CNG सिस्टम के लिए एक्सटर 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन से पावर लेती है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। हालांकि, सिंगल सीएनजी सिलेंडर फिटमेंट के तुलना में CNG डुओ में डिजिट टैंक हैं। इसमें दोनों फ्यूल विकल्प दिए गए हैं। हुंडई एक्सटर 60 लीटर की सीएनजी क्षमता के साथ 27.1 किमी/किग्रा का माइलेज ऑफर करती है।
कीमत कितनी है?
इसके कीमत की बात करें तो हुंडई एक्सटर S CNG डुओ की कीमत 8.50 लाख रुपये है। वहीं, एक्सटर SX CNG डुओ की कीमत 9.00 लाख रुपये है। इसके अलावा एक्सटर SX नाइट एडिशन CNG डुओ की प्राइस 9.50 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की है।
वैरिएंट | एक्स-शोरूम |
S | Rs. 8,50,300 |
SX | Rs. 9,23,300 |
SX Knight Edition | Rs. 9,38,200 |
हुंडई एक्सटर CNG डुओ के फीचर
हुंडई एक्सटर CNG डुओ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 20.32 सेमी. का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स। इसके अलावा एसयूवी में 6 एयरबैग, टीपीएमएस हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे एडवांस फीचर हैं।
एक्सटर (Exter) की 93,000 यूनिट सेल
हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने एक्सटर (Exter) की 93,000 यूनिट बेची हैं। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए उन्होंने एक्सटर का नाइट वैरिएंट भी पेश किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।