Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch discounts in September 2024

त्योहार का इंतजार मत करो! अभी खरीद डालो टाटा पंच, कंपनी इतना डिस्काउंट दे रही; सुनते ही आप शोरूम पहुंच जाएंगे!

  • टाटा मोटर्स ने सितंबर में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। सितंबर में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कंपनी अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 07:28 PM
share Share

टाटा मोटर्स ने सितंबर में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। सितंबर में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कंपनी अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में कंपनी की मोस्ट सेलिंग SUV पंच भी शामिल है। हालांकि, ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में इसके ऊपर डिस्काउंट भी कम मिल रहा है। बता दैं कि पंच SUV सेगमेंट में सबसे तेज 4 लाख यूनिट बिकने वाली कार है। इस साल के पहले 6 महीने में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने वाली ये देश की एकमात्र कार भी है।

इस महीने कंपनी ने ने इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए इस डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 15,000 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। प्योर और प्योर रिदम वैरिएंट को छोड़कर, टाटा पंच के सभी वर्जन 15,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इसके CNG वैरिएंट में सबसे ज्यादा फायदा दे रही है। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट पर 13,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। ऐसे में आप भी इस महीने पंच खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसे खरीदने में देरी नहीं करना चाहिए। बता दें कि पंच की पिछले महीने 15,642 यूनिट बिकी।

ये भी पढ़ें:त्योहार शुरू होने से पहले हुंडई का बड़ा दांव, लॉन्च की नई और स्टाइलिश क्रेटा

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।

ये भी पढ़ें:खत्म नहीं हो रहा इस कार को खरीदने का जुनून, एक बार फिर बनी नंबर-1

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है। बता दें कि पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपए है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें